एक्जिट पोल के बाद भाजपा नेताओं के निशाने पर कमलनाथ की सरकार
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 22 मई। एक्जिट पोल के नतीजों ने मध्यप्रदेश में भाजपा खेमें में उत्साह भर दिया है। इस उत्साह में भाजपा के नेता कमलनाथ सरकार की विदाई तय करने में जुट गए हैं। भाजपा नेताओं के निशाने पर कमलनाथ सरकार आ गई है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सरकार को बहुमत साबित करने की चुनौती दे डाली है। उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर कहा है कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में है। उन्होंने मांग की है कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए। वहीं मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि वह (मध्य प्रदेश सरकार) अपने आप ही गिर जाएगी। मैं खरीद-फरोख्त में विश्वास नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है, समय आ गया है और जल्द ही उन्हें जाना होगा। पार्टी के राष्र्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रदेश में 29 में से 22 सीटों पर कांग्रेस की जीत के दावे पर कहा कि फिलहाल तो लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कमलनाथ के मुख्यमंत्री बने रहने पर भी प्रश्न चिह्न लगा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कह रहे हैं कि कमलनाथ सरकार में आंतरिक मतभेद बढ़ते जा रहे हैं और लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद इसका असर दिखेगा। कांग्रेस इस समय थोड़ा बैकफुट पर नजर आ रही है, लेकिन भाजपा के आरोपों को पार्टी की ओर से जवाब दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तो यह तक कह दिया कि भाजपा कांग्रेस के विधायकों को लालच दे रही है।