उपचुनाव के पहले सीएम का मास्टर स्ट्रोक, खाली पड़े पदों को भरने के निर्देश

Sep 23, 2020

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 23 सितंबर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मास्टर स्ट्रोक मार दिया है। उन्होंने सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री निवास पर आज सुबह आनन-फानन में बुलाई गई आला अफसरों की बैठक में मुख्यमंत्री ने रिक्त पदों को भरने के लिए हर आ‍वश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों लगभग रोज ही बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। यह इस बात का इशारा माना जा रहा है कि सरकार 28 सीटों के उपचुनाव की तैयारी में लगी है। इसी कड़ी में बुधवार को सीएम ने मुख्यमंत्री निवास में आला अफसरों की बैठक बुलाकर विभिन्न विभागों में रिक्त पद भरे जाने के संबंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह , राजस्व ,जेल ,लोक निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के रिक्त पद भरे जाने की कार्यवाई जल्दी प्रारंभ करे।
इस संबंध में प्रोफेशनल एग्जमेनेशन बोर्ड, लोक सेवा आयोग और विभागीय स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही संपादित की जाए। मुख्यमंत्री ने पदों की भर्ती के संबंध में विभागीय स्तर पर भी समीक्षा कर समग्र रूप से संपूर्ण प्रक्रिया अपनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में आवश्यक नियमों और प्रक्रियाओं के पालन का ध्यान रखते हुए प्रक्रिया पूरी की जाए।

जिन पदों पर की जानी है भर्तियां

0 गृह विभाग में पुलिस आरक्षक के 3272 पद

0 गृह विभाग में आरक्षक रेडियो संवर्ग के 493 पद

0 कृषि विभाग में कृषि विस्तार अधिकारी सवंर्ग  के 863 पद

0 राजस्व विभाग में राजस्व निरीक्षक के 372 पद,

0 कौशल विकास में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के 302 पद

0 इसके अलावा शीघ्र लेखक, सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टायपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सांख्यिकी अधिकारी और भृत्य, चौकीदार, वार्ड बाय, क्लीनर, वाटरमेन, कुक जैसे पदों की भर्ती की जाएगी।

कुछ समय पहले प्रदेश सरकार की नौकरियों में प्रदेश के लोगों को ही मौका मिलने की घोषणा कर चुके शिवराज सिंह सरकार ने भर्तियां शुरू करने का निर्देश देकर युवाओं के मन की बात कह दी है। कितने युवाओं को सरकारी नौकरी मिल पाएगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन इतना तय है कि युवाओँ का एक बड़ा वर्ग शिवराज सिंह चौहान के साथ खड़ा होगा।