उज्जैन के घरों में पाइप लाइन से पहुंचेगी रसोई गैस
उज्जैन, 30 मार्च। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को पाइप लाइन के जरिए घरों में रसोई गैस पहुंचाने की योजना का शुभारंभ किया। कहा गया है कि अगले दो साल में इंदौर व उज्जैन क्षेत्र के एक लाख घरों को पाइप लाइन से गैस मिलने लगेगी।
मुख्यमंत्री ने यहां सीएनजी मदर स्टेशन एवं घरेलू पाइप लाइन (पाइप्ड) प्राकृतिक गैस आपूर्ति केंद्र का शुभारंभ भी किया। उन्होंेने समारोह में कहा कि राज्य के महाकौशल क्षेत्र सहित अन्य हिस्सों में पाइप लाइन के जरिए घरों तक रसोई गैस पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है।
चौहान ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के सहयोग से राज्य में फर्टिलाइजर कारखानों की स्थापना की राह आसान हो गई है। गेल गैस अथॉरिटी द्वारा प्रदेश को सीएनजी गैस उपलब्ध कराने से अब अधिक मात्रा में यूरिया का निर्माण संभव होगा, इससे किसानों को लाभ मिलेगा।
गेल एवं एचपीसीएल के संयुक्त उपक्रम अवंतिका गैस लिमिटेड द्वारा स्थापित इस सीएनजी मदर स्टेशन केंद्र से उज्जैन नगर के घरों में पाइप लाइन के माध्यम से घरेलू गैस उपलब्ध कराई जाएगी। इससे वाहनों को भी सीएनजी गैस मिल सकेगी।
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि उज्जैन में इस स्टेशन की स्थापना से क्षेत्र की तरक्की में मदद मिलेगी। गेल गैस अथॉरिटी की 2000 किलोमीटर पाइप लाइन मध्यप्रदेश से होकर गुजर रही है। इसका व्यापक लाभ प्रदेश को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सीएनजी गैस की उपलब्धता से वाहनों को सस्ता ईंधन प्राप्त होगा। इंदौर से सीएनजी बसें, टैक्सियां और मेजिक वाहन चलेंगे। आगामी दो साल में इंदौर एवं उज्जैन क्षेत्र के एक लाख घर को पाइपलाइन द्वारा गैस मिलेगी।
समारोह में केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने उज्जैन में सीएनजी मदर स्टेशन की स्थापना कर प्रदेश को एक महत्वपूर्ण सौगात दी है।