शताब्दी वर्ष के मौके पर भी आरएसएस कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं करेगा

Aug 02, 2024

खरी खरी संवाददाता

इंदौर, 2 अगस्त। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के मौके पर भी कोई बड़ा आयोजन नहीं करेगा। शताब्तदी वर्ष का कोई बड़ा उत्सव भी नहीं मनाया जाएगा। इसके बजाय संघ को मजबूत करने के प्रयास किए जाएंगे। यह फैसला संघ के संपर्क विभाग की इंदौर में चल रही चार दिवसीय अखिल भारतीय चिंतन बैठक में तय किया गया।

आरएसएस के संपर्क विभाग की अखिल भारतीय बैठक इंदौर स्थित आरएसएस के मालवा प्रांत के कार्यालय सुदर्शन भवन में आय़ोजित की गई। चार दिवसीय बैठक का शुक्रवार को दूसरा दिन था। दूसरे दिन बैठक में सरकार्यवाह दतात्रय होसबोले भी शामिल हुए। उन्होंने भी एक सत्र में पदाधिकारियों को संबोधित किया और देश की सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक शक्तियों को मजबूत करने पर बल दिया। सोशल इंजीनियरिंग के जरिए समाज के हर तबके तक संघ की पैठ बनाने की बात भी कही गई। बैठक में यह तय हुआ है कि संघ ज्यादा से ज्यादा सामाजिक, धार्मिक आयोजनों में सहभागिता बढ़ाए और समाज को जागरुक करने का काम करें। बैठक में यह भी कहा गया कि जो लोग संघ से ज्यादा वाकिफ नहीं है, लेकिन संघ के प्रति गलत धारणा रखते हैै। संघ कार्य और विचारधारा से अवगत कराकर उन लोगों की धारणा दूर कैसे की जा सकती है। इस पर ध्यान देने की जरुरत है।

इस बैठक में देशभर से 180 से ज्यादा पदाधिकारी आए हुए है। 3 व 4 अगस्त को संपर्क विभाग की बैठक एमआर-10 के एचआर ग्रीन रिसोर्ट में होगी। अगले साल आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होंगे,लेकिन तय हुआ है कि संघ शताब्दी दिवस धूमधाम से नहीं मनाएगा, बल्कि सेवा कार्यों किए जाएंगे। आरएसएस सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है। युवा वर्ग तक संघ अपनी विचारधारा, संघ कार्य की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करेगा। जनवरी में हुए अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय संपर्क विभाग ने देशभर में हिन्दू समाज को जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। समाज को जोड़े रखने और विचारधारा को आमजनों तक फैलाने के लिए संघ से जुड़े संगठनों की गतिविधियां बढ़ाने पर भी बैठक में जोर दिया गया।

 

Category: