आइफा अवार्ड इस बार भोपाल और इंदौर में होगा, तीन दिन का होगा समारोह

Jan 22, 2020

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 22 जनवरी। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड समारोह इस बार इंदौर और भोपाल में होगा। यह समारोह 27,28 और 29 मार्च को होगा। पिछली बार यह मुंबई में हुआ था। इस बार मुख्यमंत्री कमल नाथ के प्रयासों से इसकी मेजबानी मप्र को मिली है। आईफा अवार्ड के ब्रांड एंबेसेडर एक्टर सलमान खान हैं। तीन फरवरी को इंदौर में सलमान इसकी तारीखों का ऐलान कर सकते हैं। आईफा के इतिहास में दूसरी मर्तबा यह समारोह भारत में होने जा रहा है। इससे पहले अमेरिका सहित यूरोप के देशों में यह समारोह हों चुका है। इंदौर के कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने बताया कि आईफा अवार्ड समारोह के लिए नेहरु स्टेडियम को प्रारंभिक रूप से चयनित किया गया है। अन्य तैयारियों को लेकर जल्द ही बैठक बुलाई जा रही है। मप्र शासन के चीफ सेकेट्री एस आर मोहंती ने बताया कि मुख्यमंत्री की इच्छा है कि एक दिन का कार्यक्रम भोपाल में किया जाए। इसमें कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं। करीब चार हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था बड़ी चुनौती है। इसी वजह से इस आयोजन की तारीख फाइनल करने में समय लग गया। अब सब कुछ लगभग फाइनल है और बहुत जल्द कार्यक्रम पर मोहर लग जाएगी।