अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मप्र में आधे दिन का अवकाश

Jan 18, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 18 जनवरी। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर मध्यप्रदेश के समस्त सरकारी दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश रहेगा। भारत सरकार पहले ही आधे दिन के अवकाश की घोषणा कर चुकी है।

अयोध्या में आयोजित प्राणप्रतिष्ठा को लेकर मध्यप्रदेश में बेहद उत्साह है। तमाम ध्रार्मिक-सामाजिक संगठन स्वयं राज्य सरकार ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन उस दिन किया है। राज्य सरकार के धार्मिक एवं धर्मस्व विभाग ने बाकायदा सकुर्लर जारी कर सभी जिला कलेक्टरों को विविध कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है। इसी कड़ी में प्रदेश में भर में 16 से 22 जनवरी तक और कई जगह 22 से 26 जनवरी तक तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विशेषकर 22 जनवरी को जगह जगह धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। इसलिए तमाम सामाजिक-धार्मिक संगठन उस दिन शासकीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग कर रहे थे। केंद्र सरकार ने पहले ही आधे दिन का अवकाश घोषित कर दिया था। इसी क्रम में अब मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने प्रदेश में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अवकाश की अवधि सुबह से दोपहर ढाई बजे तक होगी ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देख सकें और अपने धार्मिक-सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन भी कर सकें।  मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ ने भी 22 जनवरी को आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है।

Category: