अमरवाड़ा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम ने आदिवासी के घर भोजन किया

Jul 05, 2024

खरी खरी संवाददाता

छिंडवाड़ा, 5 जुलाई। देश के दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने क्षेत्र के सुरलाखापा गांव में एक आदिवासी के घर पत्तल में भोजन करने के बाद रात्रि विश्राम भी वहीं किया।

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव गुरुवार की शाम अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह का प्रचार करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने आदिवासी विकास खंड छिंदी और सुरलाखापा में दो अलग-अलग स्थान पर जनसभा ली। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है। आने वाले विधानसभा उपचुनाव में अभी हम भाजपा के प्रत्याशी को चुनते हैं तो क्षेत्र का विकास होगा। सीएम  ने कहा कि मुझे जल्दी आने के बाद लगता है कि वह अपने घर आ गए। लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर उन्होंने जनता को बधाई भी दी और कहा कि इस बार हमने मोदी जी को 29 के 29 लोकसभा सीटों की माला पहनाई है, अब हमारे जिले का भी अच्छा विकास होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को लोकसभा विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की जनता ने नकार दिया है। बावजूद इसके लगातार वह जनता के बीच जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप आराम करो, पांच साल बाद सोचा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जनसभा लेने के बाद भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व सरपंच अखिलेश धुर्वे के यहां भोजन किया। मुख्यमंत्री ने आदिवासी भोजन की सराहना की। उनके साथ छिंदवाड़ा सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि में मौजूद थे।

Category: