अब कमलनाथ सरकार के खिलाफ आग उगल रहे कैलाश विजयवर्गीय
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 6 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर बरस रहे हैं। इंदौर में उन्होंने अफसरों को चमकाकर कहा था कि इंदौर शहर में आग लगा देंगे। वहीं नीमच में कहा दिया कि एमपी में पार्टी का काम देखने लगे तो कमलनाथ को चैन की नींद नहीं सोने देंगे। नीमच के सिगौली में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संम्बोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय जमकर बिफरे। उन्होंने भाजपा के जावद विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मंच से कहा कि अधिकारी अपनी औकात में रहें। अभी मैं बंगाल में व्यस्त हूं। यदि पार्टी ने मध्य प्रदेश भेज दिया तो कमलनाथ को एक रात भी चैन की नींद नहीं सोने दूंगा। इसके अलावा उन्होंने कमलनाथ को एक्सीडेंटल सीएम करार देते हुए कहा कि कमलनाथ ने जिंदगी भर का पट्टा नहीं लिया, सरकार कभी भी जा सकती है, इसलिए अधिकारी अपनी सीमा में रहकर काम करें और शोले फिल्म के उस डायलॉग को याद रखें हमारी सरकार आई तो तेरा क्या होगा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने मंच कांग्रेस नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जिनके पास साइकल का पंच्चर बनवाने के पैसे नहीं थे वे आज बोलेरो गाड़ी में घूम रहें है. साथ ही उन्होंने ऑपरेशन माफिया को लेकर कहा कि माफिया कह कर भाजपा कार्यकर्ताओं के मकान तोड़े गए तो हमने भी कोई हाथों में चूड़ियां नहीं पहनी हैं।