अब कभी भी हो सकती है पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 6 अक्टूबर को बुलाई गई चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक के बाद पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है। चुनाव आयोग को मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर ज्यादा चिंतित है क्योंकि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। अन्य चार राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,राजस्थान और तेलंगाना विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी 2024 तक है। इसलिए चुनाव की योजना इस प्रकार बनाई जाएगी ताकि 17 दिसंबर तक मिजोरम विधानसभा का गठन हो सके।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इलेक्शन के लिए पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई है। मतदान निकाय ने लोकतांत्रिक अभ्यास के सुचारू संचालन के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए यह मीटिंग बुलाई है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मॉडल कोड से प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। इलेक्शन कमीशन ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव तैयारियों का जायजा लिया है। गुरुवार को तेलंगाना की तैयारियों को देखा गया। संभावना है कि पोल पैनल अगले कुछ दिनों में 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा कर देगा। नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। मिजोरम में विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है। तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी 2024 में खत्म हो जाएगा। तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है। वहीं मध्यप्रदेश में बीजेपी का शासन है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकार हैं। इलेक्शन कमीशन की तैयारी को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां भी बहुत तेजी से अपने काम में जुटी हैं। विशेषकर सरकारों और सत्तारूढ़ दल की ओर से आयोजित कार्यक्रमों को तेजी से निपटाया जा रहा है। इसका भी यही संकेत है कि राज्य सरकारों और राजनीतिक दलों को भी लग रहा है कि आचार संहिता कभी लागू हो सकती है।