अनिल दवे की जगह कौन जाएगा राज्यसभा
भोपाल, 21 जुलाई। मध्यप्रदेश भाजपा में इस बात पर गहन चिंतन हो रहा है कि केंद्रीय मंत्री अनल दवे के निधन से रिक्त हुई सीट से किसे राज्य सभा भेजा जाए। वैसे तो पार्टी किसी को भी अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है लेकिन अनिल दवे जी का नाम जुड़ा होने से पार्टी में बौद्धिक स्तर पर नाम सोचा जा रहा है। एक नाम कभी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के मीडिया प्रमुख रहे, अब बीजेपी के प्रवक्ता राम माधव का भी आ रहा है। हालांकि अंतिम फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड ही लेगा। इसमें अब जल्दी करना होगी क्योंकि रिक्त सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है।
मप्र की राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। आठ अगस्त को इसके लिए मतदान होगा और उसी दिन मतगणना हो जाएगी। स्व. दवे के निधन के कारण रिक्त हुई इस सीट पर निर्वाचित होने वाले राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल 29 जून 2022 तक रहेगा। इसके लिए नामांकन शुरू हो चुका है और 28 जुलाई को अंतिम तारीख है। 29 जुलाई को नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद 31 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। अगर मतदान की स्थिति बनती है तो आठ अगस्त को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी।यह माना जा रहा है कि बहुत जल्द नामों का पैनल दिल्ली भेजने की फार्मेल्टी मध्यप्रदेश भाजपा की ओर से कर दी जाएगी।