LOKSABHA में पीएम का सत्ता में वापसी का दावा, NDA अबकी बार चार सौ पार
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली, 5 फरवरी। लोकसभा चुनाव के लिए अबकी बार चार सौ पार का भाजपा का नारा पार्टी मीटिंगों और जनसभाओं से इतर आज लोकसभा में गूंजा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लोकसभा में उठाया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में रखे गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार देश का जो मूड है, उसे देखते हुए भाजपा इस बार 370 सीटें जीतेगी और एनडीए चार सौ के पार पहुंच जाएगी।
प्रधानमंत्री ने तीसरी बार सत्ता में आने का दावा करते हुए कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं है। सिर्फ 100-125 दिन बाकी हैं। सत्ता में वापसी के दावे के साथ उन्होंने देश को बड़ा संकेत दिय़ा कि तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसले लेने वाला होगा।
डिजिटल इकोनामी
पीएम मोदी ने डिजिटल इकोनामी की चर्चा करते हुए कहा कि 2014 के पहले डिजिटल इकोनॉमी का साइज ना के बराबर था। आज भारत, दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी है और लाखों युवा इससे जुड़े हैं। आज युवाओं के लिए जितने नए अवसर बने हैं, ये पहले कभी नहीं बने। आज चारों तरफ स्टार्टअप्स की गूंज है। यूनिकॉर्न्स चर्चा में है।
जांच एजेंसियों की तारीफ
पीएम ने अपने भाषण में भ्रष्टाचार के खिलाफ देश की जांच एजेंसियों क एक्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस एक्शन के खिलाफ कुछ लोग गुस्से में हैं। उनके गुस्से का कारण समझा जा सकता है कि तीर निशाने पर लगा है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के वक्त ईडी ने 5 हजार करोड़ जब्त किए। हमारे कार्यकाल के दौरान 1 लाख करोड़ की जब्ती हुई।
महंगाई पर पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आती है तो महंगाई लाती है। इमरजेंसी के दौरान महंगाई दर 30 फीसदी पर थी। उन्होंने कहा कि नेहरू ने भी कहा था कि महंगाई पर कोई कंट्रोल नहीं है। पीएम ने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में महंगाई डबल डिजिट में थी, इसे नकार नहीं सकते। उस पर सरकार का तर्क था- महंगी आइसक्रीम खा सकते हो तो महंगाई का रोना क्यों रोते हो।
ओबीसी को लेकर कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री ने ओबीसी के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और यूपीए सरकार ने ओबीसी के साथ न्याय नहीं किया। कुछ दिन पहले ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। जब वे 1970 में बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी को बर्दाश्त नहीं कर सकती। पीएम ने अपनी ओर इशारा करते हुए कहा क्या आप (कांग्रेस) यहां सबसे बड़ा ओबीसी नहीं देख सकते।
नेहरू और इंदिरा पर निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस केदो दिग्गजों पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने लाल किले से कहा था- दुर्भाग्यवश हमारी आदत ये है कि जब कोई शुभ काम पूरा होने को होता है तो हम आत्मसंतुष्टि की भावना से ग्रस्त हो जाते हैं और जब कोई कठिनाई आ जाती है तो हम नाउम्मीद हो जाते हैं। वहीं नेहरू जी ने लाल किले से कहा था- हिंदुस्तान में काफी मेहनत करने की आदत आमतौर से नहीं है। हम इतना काम नहीं करते हैं, जितना यूरोप, जापान, चीन, रुस और अमेरिका वाले करते हैं पीएम ने कहा कि नेहरू जी की भारतीयों के प्रति सोच थी कि भारतीय आलसी हैं।