GIS INDORE निवेश की तमाम उम्मीदों के साथ जीआईएस का समापन

Jan 12, 2023

खरी खरी संवाददाता

इंदौर, 12 जनवरी। मध्यप्रदेश के विकास को नई दिशा देने के लिए करोडों रुपए के निवेश के वायदे और उम्मीदों के साथ इंदौर में आयोजित 2 दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का समापन हो गया है। समिट के दूसरे दिन आखिरी सत्र में 'तीन साल में भारत की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन में मप्र के योगदान' विषय पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवेशकों की जमकर तारीफ की। साथ ही इंदौर को भी बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

इंदौर में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का समापन हो चुका है। समिट में 84 देशों के प्रतिनिधियों ने पार्टिसिपेट किया है...447 इंटरनेशनल बिजनेस डेलीगेट्स, 401 इंटरनेशनल बॉयर्स शामिल हुए। इसमें 5 हजार से ज्यादा डेलीगेट्स आए, जी-20 के सभी देश आए...समापन सत्र को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मैं एमपी के सीईओ के रूप में आपको विश्वास दिलाता हूं...कि आपके निवेश की एक पाई भी जाया नहीं जाने देंगे...आपको हर वो सुविधा देंगे कि आप आगे भी निवेश के लिए तैयार रहेंगे...उन्होंने कहा कि संवाद, सहयोग, नीति के अनुसार सुविधाएं, स्वीकृतियां, सिंगल विंडो, समन्वय ये हमारी रणनीति है...इस पर अमल करते हुए एमपी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे...वहीं सीएम शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उद्योगपतियों को जमीन मिल गई तो उद्योग के लिए अनुमति नहीं लेना पड़ेगी...शुरुआत में किसी प्रकार का निरीक्षण-परीक्षण नहीं होगा, निवेशकों से हाथ नहीं दिल भी मिलाया है...

 मुख्यमंत्री से इंदौर में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दूसरे दिन एशियन पेंट्स के ग्रुप हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स अमित सिंह ने मुलाकात कर प्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की...इसके साथ ही सीएम ने EEPC समूह के चेयरमैन अरुण गरोड़िया, rackbank के सीईओ नरेंद्र सेन, ओरिजिन ऑयल्स के निदेशक आनंद अय्यर ने भी मुलाकात कर निवेश के बारे में चर्चा की...वहीं सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि MP ऊंची उड़ान भरने के लिए टेक ऑफ कर रहा है...इंदौर में 10 हजार लोगों की क्षमता का एक और कन्वेशन सेंटर बनाया जाएगा...

इस बार सीएम मे प्रदेश के हर रीजन में  निवेश का खाका तैयार किया है।

मालवा, निमाड़ में 6 लाख 95 हजार 258 करोड़ रुपए का निवेश

 रीवा, शहडोल में 2 लाख 88 हजार 179 करोड़ रुपए का निवेश

 जबलपुर-सागर में 2 लाख 41 हजार 898 करोड़ रुपए का निवेश

 भोपाल-नर्मदापुरम में 1 लाख 65 हजार 59 करोड़ रूपए का निवेश

 ग्वालियर, चंबल में 1 लाख 52 हजार 147 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव पास हुए हैं