बारहवीं का परीक्षा परिणाम 68.81 फीसदी, पिछले साल से 3.56 प्रतिशत कम
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 27 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित हायर सेकेंड्री (12वीं) की परीक्षा में 68.81 फीसदी नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यह परिणाम पिछले साल की तुलना में 3.56 प्रतिशत कम है। मंडल द्वारा मार्च में आयोजित परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। परीक्षा में छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है और छात्रों की तुलना में अच्छे रिजल्ट के साथ मेरिट के ज्यादातर स्थानों पर उनका कब्जा है। हर संकाय की मेरिट लिस्ट जारी की गई है, लेकिन विज्ञान गणित संकाय में बालक उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय मंदसौर की छात्राओं प्रिया लाल और रिंकू बथरा ने सबसे अधिक 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं। अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सीएम की घोषणा के अनुसार रुक जाना नहीं योजना के तहत एक और मौका दिया जाएगा।
कोरोन महमारी के चलते हायर सेकेड्री का परीक्षा परिणाम भी हाई स्कूल की तरह बिना किसी समारोह के घोषित हो गया। मंडल ने परिणाम और मेरिट लिस्ट सीधे बेबसाइट पर डाल दी। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के अचानक होम क्वोरंटाइन हो जाने के कारण मंडल को परिणाम सादगी से जारी करने पर पड़े। कोई आयोजन न होने के कारण मेरिट में स्थान पाने वाले बच्चों को भी भोपाल नहीं बुलाया गया। इस बार नियमित और स्वाध्यायी दोनों वर्गों का परीक्षा परिणाम पिछले साल की तुलना में कम रहा है। नियमित छात्रों का परिणाम पिछले साल से जहां 3.56 फीसदी कम है, वहीं स्वाध्यायी छात्रों का परिणाम 2.2 फीसदी कम रहा है। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों का परिणाम 28.70 फीसदी रहा है। कुल 6 लाख 59 हजार 729 नियमित परीक्षार्थियो का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें 2 लाख 77 हजार 750 प्रथम, 1 लाख 61 हजार 544 द्वितीय और 14 हजार 704 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। स्वाध्यायी परीक्षार्थियों में 1 लाख 23 हजार 406 के परिणाम घोषित हुए जिनमें 8004 प्रथम, 21021 द्वीतीय और 6392 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित श्रेणी मे छात्राओँ का परिणाम जहां 73.40 फीसदी रहा, वहीं छात्र 64.66 फीसदी पास हुए हैं। हालांकि दोनो के परीक्षा परिणाम में पिछले वर्ष की तुलना में गिरावट आई है। परिणाम के हर क्षेत्र में गिरावट है लेकिन प्रथम और द्व्तीय श्रेणी पाने वाले बच्चों का परिणाम गत वर्ष से बढ़ा है।
एक और डाटा ध्यान देने वाला है कि इस बार सरकारी स्कूलों का परीक्षा पिरणाम निजी स्कूलों से बेहतर है। सरकारी स्कूलों का परिणाम जहां 71.43 प्रतिशत रहा, वहीं निजी स्कूलों का परिणाम 64.93 फीसदी रहा है। इसी तरह छोटे शहरो के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने बड़े शहरों के बच्चों की तुलना में ज्यादा अच्छा रिजल्ट दिया है। पहले पांच स्थानों पर नीमच, खंडवा, हरदा, श्योपुर और शिवपुरी जैसे जिले हैं। परिणामों के साथ ही सभी संकायों की मेरिट लिस्ट भी घोषित कर दी गई है। कला संकाय में 19, विज्ञान गणित संकाय में 37, विज्ञान बायों संकाय में 19, वाणिज्य संकाय में 34, कृषि संकाय में 7 तथा ललित कला और गृह विज्ञान संकाय में 5 परीक्षार्थी मेरिट सूची में हैं। इनमें अधिकाश स्थानों पर छात्राओँ का कब्जा है।