कांग्रेस ने आरोप पत्र जारी कर भाजपा सरकार पर लगाए 254 घोटालों के आरोप

Aug 18, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 18 अगस्त। कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर 254 घोटालों के आरोप लगाए हैं। आरोप पत्र पर पलटवार करते हुए बीजेपी कमलनाथ सरकार पर पंद्रह महीने में पंद्रह हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगा. है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने शिवराज सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि पूरक पोषण आहार, मिड डे मील, बिजली, चेक पोस्ट, जल जीवन मिशन, अवैध खनन, शराब, ई-टेंडर, पटवारी भर्ती, आयुष्मान भारत, व्यापम, गणवेश सहित 254 घोटाले शिवराज सरकार की देन हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि कमीशन की सरकार प्रचार, अत्याचार और हर ओर भ्रष्टाचार में डूबी है। आज किसी को भ्रष्टाचार के बारे में बताने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह स्वयं भुगतभोगी है। पार्टी ने घोटालों की पोल खोलने वाले अभियान से जुड़ने के लिए 9593420420 नंबर जारी कर मिस काल करने की अपील की।

उन्‍होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में मृत व्यक्तियों के नाम पर भी घोटाला कर दिया। यह बात तो नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट में ही सामने आ गई। पूरक पोषण आहार में 15 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। 49 लाख लाभार्थी घटने के बाद भी 1,400 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। लाकडाउन के समय भी 1,600 करोड़ रुपये का पोषण आहार कागजों में बांट दिया।

उन्‍होंने कहा कि नल जल योजनाओं में 9,500 करोड़ रुपये का खेल किया गया। केवल 15 प्रतिशत काम हुआ और ठेकेदारों को करोड़ों रुपये का भुगतान कर दिया। सरकारी स्कूलों में 2008 से 2022 तक बच्चों की संख्या कम होती गई पर मिड डे मील का खर्च बढ़ता गया। 26 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति को 86 और 95 प्रतिशत बताकर 12 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया। शाला त्यागी बच्चियों की संख्या में हेराफेरी करके करोड़ों रुपये का गोलमाल हुआ।

आरोप लगाया कि बिजली खरीदे बिना ही हजारों करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया। भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़, जल जीवन मिशन, परिवहन जांच चौकी, आरटीओ और टोल नाकों के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये की अनियमितता की गई। सत्ता के संरक्षण में अवैध खनन तेजी से फला-फूला। 2022-23 में 80 प्रतिशत शराब की खपत बढ़ी लेकिन राजस्व छह प्रतिशत ही बढ़ा।

इधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस के आरोप पत्र को झूठा पत्र बताया है। झूठा पत्र जारी करना कानूनन अपराध है। 15 माह की सरकार में कमल नाथ सरकार ने 15 हजार करोड़ के घोटाले किए। वेयर हाउस घोटाला, 100 करोड़ का कृषि यंत्र घोटाला, कांग्रेस ने खराब गुणवत्ता वाले कृ़षि यंत्र खरीदें, किसानों का पैसा उनके खाते में नहीं डाला, 281 करोड़ की गड़बड़ी की।

Category: