30 की जगह 31 का हो गया जून माह
इलाहाबाद । भारत में मानक समय का निर्धारण उत्तर प्रदेश के नैनी जिले से गुजरने वाली देशांतर रेखा से किया गया है भारत के मानक समय और ग्रीनविच समय में कितना अन्तर है। मगर, जून महीने में दिनों को लेकर भी एक नया पैमाना इसी जगह गढ़ दिया गया है। जून महीने में दुनियाभर में 30 दिन ही होते हैं, मगर इलाहाबाद में संभवतः जून में 31 दिन होते हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं, ऐसा मानना है इलाहाबाद के नगर निगम का। उसने हाउस टैक्स जमा कराने के लिए जो विज्ञापन दिया है वह लोगों के लिए हंसी का विषय बन गया है। दरअसल विज्ञापन के होर्डिंग में लिखा है कि 31 जून तक गृहकर जमा कराएं और टैक्स में 10 फीसदी की छूट पाएं। यह होर्डिंग शहर के महाराणा प्रताप चौराहे पर नगर निगम की ओर से लगवाया गया है । हालांकि नगर निगम ने इस चूक को स्वीकार भी कर लिया है।
Category:
Share:
Warning! please config Disqus sub domain first!