राहुल गांधी की सांसदी बहाल, संसद पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत

Aug 07, 2023

खरी खरी डेस्क

नई दिल्ली, 7 अगस्त। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यश्र राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है लोकसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। सदस्यता बहाली के बाद राहुल संसद पहुंचे तो विपक्षी गठबंधन इंडिया के सदस्यों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

राहुल गांधी की सदस्यता बहाली का फैसला सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में लिया गया है, जिसमें देश की सर्वोच्च अदालत ने राहुल गांधी की सजा पर स्टे दे दिया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल की सदस्यता बहाल करने का फैसला दिया है। लोकसभा सचिवालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। गौरतलब है कि मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट के दो साल के सजा के फैसले के बाद राहुल गांधी की सदस्यता चली गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में सांसदों का एक दल लोकसभा स्पीकर से मिला था। तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि राहुल की सदस्यता जल्द ही बहाल होगी।

राहुल की संसद में वापसी से कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया दोनों में ही खुशी देखी गई। विपक्ष को लग रहा है कि अब संसद से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ लड़ाई आक्रामक हो जाएगी। वहीं बीजेपी के नेताओँ का दावा है कि राहुल गांधी की वापसी को लेकर विपक्षी गठबंधन में घमासान मचेगा क्योंकि उनके आने से गठबंधन में एक और नेतृत्व की संभावना बन जाएगी।