राजस्थान के चुनावी रण में उतरे एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान
खरी खरी संवाददाता
जयपुर, 22 नवंबर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे। सीएम ने राजस्थान की वैर, देवली, हिण्डौली समेत 3 विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। सभाओं के पूर्व उन्होंने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभाओं मे कहा कि एमपी में बीजेपी की सरकार फिर आ रही है। इस बार राजस्थान में भी बीजेपी की सरकार बनेगी। शिवराज सिंह ने गहलोत सरकार की नाकामियों को गिनाया और कांग्रेस व राहुल गांधी पर जमकर हमला किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अपील करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में राजस्थान विकास करेगा। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बहन, बेटियों के मान, युवाओं के स्वाभिमान और किसानों के सम्मान को संरक्षित करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी। डबल इंजन की सरकार राजस्थान को गौरव को स्थापित करेगी। सीएम शिवराज ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी भारत के लिए भगवान का वरदान हैं। करोड़ों भारतीयों की श्रद्धा और आस्था के केंद्र हैं मोदी जी। उन्होंने लोगों की ज़िंदगी बदली है, चाहे किसान सम्मान निधि हो, गरीबों को मकान देने का मामला हो या फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना हो। प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण किया है, हर भारतीय को गर्व है। मोदी जी आज जन-जन के मन में हैं और दुनिया के मन में भी मोदी हैं। कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए कहा कि मैं नहीं सोचता था की राहुल गांधी, मोदी जी के विरोध में विद्वेष से इतने भरे हैं कि उन्होंने देश की हार पर प्रसन्नता व्यक्त की। देश की जनता की आंखों में आंसू थे और राहुल गांधी आनंद मना रहे थे कि मोदी जी गए तो भारत मैच हार गया। ये मति हरने वाला मामला है, इसका मतलब ये है कि अगर देश का नुकसान हो तो हो जाए, मोदी जी का कुछ ना कुछ होना चाहिए कुछ कहने का मौका मिल जाए, ये तो विद्वेष की पराकाष्ठा है और राहुल गांधी जी का ये कृत्य मैं मानता हूं कि देश विरोधी भावना की तरह है, इसको देश की जनता माफ नहीं करेगी।
उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आज मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि महात्मा गांधी जी ने कभी कहा था कि आजादी के बाद कांगेस को समाप्त कर देना चाहिए और लोक सेवक संघ बना देना चाहिए। नेहरू जी ने गांधी जी की बात नहीं मानी, लेकिन अब लगता है कि राहुल बाबा अपने देश विरोध के ऐसे बयानों से कांग्रेस को समाप्त करके ही मानेंगे, वे महात्मा गांधी के उस सपने को पूरा करेंगे, वो कांग्रेस को समाप्त करके ही चेन की सांस लेंगे। राहुल गांधी का देश के प्रधानमंत्री के प्रति इतनी सस्ती टिप्पणी करना, इसका मतलब ये है कि ऐसे नेतृत्व के रहते कांग्रेस का कुछ बचने वाला नहीं है। सीएम शिवराज ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता डबल इंजन की सरकार लाने के लिए बेकरार है, क्योंकि 5 साल में अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान का सत्यानाश कर दिया है। कांग्रेस की गहलोत सरकार में राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर 1, महिला अत्याचार में नंबर 1, सायबर क्राइम में नंबर 1, पेपर लीक मामले में नंबर 1, दंगा और आतंक के मामले में राजस्थान नंबर 1 है।