ये क्या बोल गईं विहिप नेता साध्वी प्राची...

Jun 09, 2016

नई दिल्ली 9 जून। विश्व हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची हर समय चर्चा में बने रहने के लिए कोई न कोई शिगूफा छोड़ देती हैं। अब साध्वी ने एक नया शिगूफा छोड़ा है कि भारत को मुसलमान मुक्त कर दिया जाए। उनकी इस टिप्पणी पर विहिप सहित अन्य भाजपा समर्थित संगठनों ने कुछ कहा नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर बयानों का युद्ध शुरु हो गया है।
साध्वी ने उत्तराखंड के रुड़की में यह बयान तब दिया जब समुदाय विषेश के लोगों ने एक भाजपा विधायक के घर पर हमला कर दिया। हालांकि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने साध्वी के इस बयान से पल्ला झाड़ते हए कहा है कि संगठन नहीं चाहता कि मुसलमानों को भारत से निकाल दिया जाए। संगठन का कहना है कि साध्वी प्राची का उससे कोई संबंध नहीं है। संगठन के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा, ''वो चुनाव लड़ चुकी हैं. हमारे संविधान में लिखा है कि हमारा कोई भी पदाधिकारी चुनाव नहीं लड़ सकता।''
विहिप नेता ने कहा, ''हम नहीं चाहते कि मुसलमानों को निकाल दिया जाए. ये संभव भी नहीं है. हमारी सोच है कि भारत हमेशा से सबके लिए रहा है. मुसलमान पहले यहां व्यापारी के तौर पर आए थे। हमने ही उन्हें पहली मस्जिद बनाकर दी थी. हमारा देश के मुसलमानों से झगड़ा नहीं है। हमारा झगड़ा उन लोगों की मानसिकता से है जो कोई भी बात होगी तो पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाएंगे, या पाकिस्तान का झंडा फ़हराएंगे. हमारा झगड़ा उस मानसिकता से है, व्यक्तियों से नहीं।''
भाजपा ने भी साध्वी के इस बयान से किनारा कर लिया है. ख़बरों के मुताबिक़ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पार्टी साध्वी प्राची के विवादास्पद बयानों का समर्थन नहीं करती और पार्टी का एकमात्र एजेंडा विकास है। साध्वी के साथ खुलेआम भले कोई खड़ा न हो लेकिन हिन्दूवादी कट्टरंथी संगठन मानते हैं कि इससे उन्हें लाभ होगा। इसलिए वे विरोध भी नहीं करते हैं। यही कारण है साध्वी प्राची इस तरह के विवाद आए दिन करती रहती हैं।