बाहुबली राजनेता राजा भैया ने बनाई नई पार्टी
खरी खरी संवाददाता
लखनऊ, 16 नवम्बर। उत्तप्रदेश के बाहुबली राजनेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने नई राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलालन किया है। राजा भैया ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर अपने फैसले की जानकारी दी। अभी उनकी पार्टी का नाम घोषित नहीं हुआ है, पर माना जा रहा है कि उनकी पार्टी का नाम जनसत्ता पार्टी होगा।
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच चुनाव निर्दलीय जीतकर विधायक के रूप में सदन में पहुंचने वाले पूर्व मंत्री राजा भैया ने कहा कि चुनाव आयोग से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी होने पर पार्टी की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। हम जनता के मुद्दों को उठाएंगे। नई पार्टी के लिये चुनाव आयोग को तीन नाम भेजे गये हैं। आयोग जिस नाम पर मंजूरी दे देगा, उसी नाम से पार्टी गठित होगी।
विधायक के तौर पर पिछले ढाई दशक से कार्यरत राजा भैया ने कहा कि दलित और गैर दलित के बीच मिलने वाली सरकारी सुविधाओं में भेदभाव हो रहा है, जिसका हम विरोध करेंगे। कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिसपर सियासी पार्टियां सदन और बाहर कहीं भी नहीं बोलते।राजा भैया ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण लोगों को हतोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार पर आऱक्षण होना चाहिए।
एससी-एसटी ऐक्ट पर केंद्र को घेरते हुए राजा भैया ने कहा कि यह कदम न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में पहले विवेचना और उसके बाद ही गिरफ्तारी होनी चाहिए। इस दौरान राजा भैया ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान एससी-एसटी ऐक्ट और आरक्षण में प्रमोशन का विरोध उनकी पार्टी का मुख्य मुद्दा होगा। प्रेस वार्ता में राजा भैया ने 30 नवम्बर को लखनऊ के रमाबाई मैदान में रैली आयोजित करने की भी जानकारी दी। माना जा रहा है कि इसी रैली के जरिए राजा भैया 2019 लोकसभा चुनाव का आगाज भी करेंगे।