बजट के बाद झटका.. अमूल दूध तीन रु प्रति लीटर मंहगा

Feb 03, 2023

खरी खरी डेस्क

नई दिल्ली, 3 फरवरी। देश के कई प्रदेशों में आम आदमी तक पहुंच बना चुके अमूल दूध के भाव केंद्रीय बजट के तुरंत बातद बढ़ा दिए गए। दूध के दामों में तीन रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।  

बजट के तुरंत बाद जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूल ने बयान जारी कर बताया कि दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। दूध के बढ़े हुए दाम आज यानी 3 फरवरी से ही लागू होंगे। कंपनी के मुताबिक, अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे। अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाना होगा। अमूल गाय के दूध की एक लीटर की कीमत बढक़र 56 रुपये हो गई है। जबकि आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, भैंस का ए-2 दूध अब 70 रुपए प्रति किलो में मिलेगा।

देश में सहकारिता के क्षेत्र के सबसे संस्थान अमूल ने बजट के तुरंत बाद दरें बढाने की घोषणा करके अपने ग्राहकों को भले ही झटका दिया है लेकिन यह माना जाता है कि अमूल को इससे लाभ नहीं होगा। इसमें लाभ संस्थान के हर सदस्य तक पहुंचता है। इसलिए दरें मंहगी होने के बाद भी अमूल की खपत में गिरावट नहीं आती है।