बच्चों की मौत के अस्पताल पहुंचे योग हुए भाुवक

Aug 13, 2017

खरी खरी संवाददाता 

गोरखपुर, 13 अगस्त।  कई बच्चों की मौत के बाद रविवार को गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल का दौरा पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। अस्पताल के निरीक्षण के बाद योगी ने कहा कि मासूमों की मौत के  दोषियों पर कार्रवाई होगी। योगी ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव की अगुवाई में जांच कमेटी बनाई है जो इस पर रिपोर्ट देगी। उन्होंने कहा, कि मैंने इंसेफ़ेलाइटिस की लड़ाई लड़ी है और पीड़ा को समझता हूं। इंसेफ़ेलाइटिस को ख़त्म करने की ज़रूरत है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 'इंसेफ़ेलाइटिस के ख़िलाफ़ अभियान तेज़ होगा। गोरखपुर में ही नहीं, पूरे यूपी में इंसेफ़ेलाइटिस से  हुई मौतों की ज़वाबदेही तय होगी। सीएम ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की बनावट ऐसी है कि यहां अब वायरस रिसर्च सेंटर का होना ज़रूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि रिसर्च सेंटर बनने से इस बीमारी से लड़ने में मदद मिलेगी। मीडिया से सीएम योगी की बातचीत के दौरान मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि गोरखपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शुरू से उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। नड्डा ने बताया कि केंद्र सरकार ने डॉक्टरों की एक टीम पहले ही गोरखपुर भेज दी है ताकि लोगों को बेहतर इलाज मिल सके।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने गोरखपुर पहुंचने से पहले रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर को मंजूरी दी है जो गोरखपुर और इस क्षेत्र में फैले वायरस की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सवाल के जवाब में विपक्षी पार्टियों की नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मामले पर राजनीति कर रही है। ये संवेदना का विषय है, कांग्रेस की संवेदना मर चुकी है, अब वो संवेदनशील बन रहे हैं।  अस्पताल पहुंचे योगी आदित्यनाथ को बच्चों की मौत के विरोध में काले झंडे दिखाए गए। प्रदर्शन करने वालों ने योगी सरकार के विरोध में नारे भी लगाए।