नसरुल्ला की मौत के बाद हिजबुल्ला का नया कमांडर चुना गया हाशेम
खरी खरी डेस्क
बेरूत, 29 सितंबर। दुनिया के सबसे बड़े गैर सरकारी सशस्त्र संगठन हिजबुल्ला ने अपने सुप्रीम कमांडर सैयद हसन नसरुल्ला की मौत के चंद घंटों बाद ही हाशेम सफीद्दीन को अपना नया कमांडर चुन लिया है। हाशेम मारे गए कमांडर नसरुल्ला का चचेरा भाई है और लंबे समय से हिजबुल्ला में नंबर दो की हैसियत के कामकाज संभाल रहा है। नसरुल्ला एक दिन पहले इजराइली सेना की एयर स्ट्राइक में मारा गया था।
हिजबुल्ला के सामने इस समय लीडरशिप का संकट है। बीते दो महीने में हिजबुल्ला के सुप्रीम कमांडर सहित कई बड़े लीडर मारे गए हैं। ऐसे में नए कमांडर हाशेम के सामने बड़ी चुनौती खुद को सुरक्षित बचाए रखने के साथ संगठन के तेवर को बरकरार रखना है। नसरुल्ला के मारे जाने की सूचना के बाद कश्मीर के कुछ इलाकों में हलचल शुरू हो गई। कुछ इलाकों में बंद का आह्वान भी किया गया है। समर्थकों का कहना है कि इजरायल युद्ध के नाम पर मनमानी कर रहा है और नसरुल्ला की हत्या इसी का परिणाम है। हाशेम को 1990 में हिजबुल्ला में भूमिका निभाने के लिए बुलाया गया था। वही ईरान में रहकर अपनी पढाई कर रहा था। हिजबुल्ला की बागडोर नसरुल्ला के हाथो में आने के ठीक दो साल बाद सफीद्दीन को कार्यकारी परिषद का प्रमुख नियुक्त किया गया था। पिछले 3 दशक से सफीद्दीन संगठन में फाइनेंस का काम संभाल रहा था। सफीद्दीन को 2017 में अमेरिका ने आतंकवादी घोषित किया था। इस पर सफीद्दीन ने कहा था 'डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व में मानसिक रूप से बाधित, पागल अमेरिकी प्रशासन हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। हाशेम सफीद्दीन के बेटे रिदा ने 2020 में कासिम सुलेमानी की बेटी जैनब सुलेमानी से शादी की थी। बीते दिनों बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में कासिम सुलेमानी की मौत हो गई। नसरल्ला को 2006 में जब इजरायल के डर से छिपना पड़ा, तब सफीदीन ही सार्वजनिक रूप से दिखाई देता था, लेबनान में मारे गए हिजबुल्लाह सेनानियों के अंतिम संस्कार और कार्यक्रमों में भाग लेता था।