दुग्ध उत्पादकों को सही मूल्य दिलाने के लिए सांची और अमूल मिलकर काम करेंगे,

Jan 11, 2024

खरी खरी संवाददाता

अहमदाबाद, 11 जनवरी। दुग्ध और दुग्ध उत्पादों के मामले मध्यप्रदेश और गुजरात मिलकर काम करेंगे। इस संयुक्त कार्ययोजना का उद्देश्य किसानों एवं पशुपालकों को वाजिव मूल्य दिलाना होगा। इसके लिए अहमदाबाद में गुजरात के बड़े ब्रांड अमूल और पंचमहल दुग्ध महासंघ तथा मध्यप्रदेश सांची दुग्ध महासंघ की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।  

अहमदाबाद में हुई संयुक्त बैठक में व्यापक रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक के बाद सीएम ने बताया कि प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों से दूध की खरीद सुनिश्चित करने और इस कार्य में लगे किसानों को दूध की सही कीमत दिलाने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। इसमें सहकारिता प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए दुग्ध संकलन, गुणवत्ता नियंत्रण, प्रसंस्करण, विपणन, क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, मानव संसाधन, डेयरी किसानों पर केंद्रित कल्याणकारी योजनाओं को लेकर मध्य प्रदेश एवं गुजरात के सहकारी दुग्ध महासंघों और दुग्ध संघों की संयुक्त सहभागिता का रोडमैप तैयार किया जाएगा। बैठक में प्रदेश के पशुपालन और डेयरी विकास राज्य मंत्री लखन पटेल, गुजरात को-आपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (अमूल) के प्रबंध संचालक जयेन मेहता, पंचमहल दुग्ध संघ के अध्यक्ष जेठाभाई भारवाड तथा प्रबंध संचालक मितेश मेहता, मप्र के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह, मप्र के प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग गुलशन बामरा, मप्र राज्य दुग्ध महासंघ (सांची) के प्रबंध संचालक डा. सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।