दिल्ली में आप की आतिशी पारी शुरू, सीएम के साथ 5 मंत्रियों की भी शपथ

Sep 21, 2024

खरी खरी संवाददाता

नई दिल्ली, 21 सितंबर। विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ी दिल्ली में शनिवार से सत्तारूढ़ ‘आप’ की आतिशी पारी शुरू हो गई। आप विधायक दल की नव निर्वाचित नेता आतिशी मार्लेना सिंह को उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने राजनिवास में आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वे शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं। सीएम के साथ पांच मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ के बाद आतिशी ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और निवृत्तमान सीएम अरविंद केजरीवाल के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। शाम तक सभी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया।

दिल्ली के सीएम पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे का बाद पार्टी की सक्रिय युवा नेता आतिशी को विधायक दल का नया नेता चुना गया था।केजरीवाल ने अपना इस्तीफा और आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा मंगलवार को उपराज्यपाल के समक्ष पेश किया था।केजरीवाल का इस्तीफा उपराज्यपाल के पास से होता हुआ राष्ट्रपति तक पहुंचने और फिर मंजूरी होने में थोड़ा समय लग जाने के कारण आतिशी के शपथ समारोह में देरी हुई। केजरीवाल का इस्तीफा राष्ट्रपति के पास स्वीकृत होने के बाद उपराज्यपाल ने आतिशी को विधायक दल के नए नेता के रूप में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। शपथ समारोह शनिवार की शाम राजनिवास में आय़ोजित किया गया। राज्यपाल वीके सक्सेना ने सबसे पहले आतिशी को मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद पांचों मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। पांच मंत्रियों में गोपाल राय, मुकेश अहलावत, इमरान हुसैन, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत शामिल हैं। इनमें सिर्फ मुकेश अहलावत नया चेहरा हैं। शपथ समारोह के कुछ समय बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया। सीएम आतिशी ने अपने पास लोक निर्माण, जनसंपर्क, बिजली, शिक्षा, उच्च शिक्षा, वित्त,राजस्व जैसे 13 विभाग रखे हैं। सौरभ भारद्वाज के पास 8, गोपाल राय के पास तीन, कैलाश गहलोत के पास पांच, इमरान हुसैन के पास दो और मुकेश अहलावत के पास पांच विभाग हैं।

मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण के बाद आतिशी ने जनता से अगले चुनाव में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को चुनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को नहीं चुना गया, तो भाजपा दिल्ली की जनता का हाल बुरा कर देगी, ना उन्हें मुफ्त बिजली मिलेगी और ना ही मुफ्त पानी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल मेरे बड़े भाई हैं, गुरु हैं। उन्होंने शपथ के तुरंत बाद केजरीवाल के पांव छूकर आशीर्वाद भी लिया।