झारखंड- महाऱाष्ट्र में पिछले चुनाव से सात गुना ज्यादा हुई जब्त

Nov 18, 2024

खरी खरी संवाददाता

नई दिल्ली, 18 नवंबर। दोनों चुनावी राज्यों महाऱाष्ट्र और झारखंड में इस बार चुनाव अभियान के दौरान अब तक 1082 करोड़ से ज्यादा की अवैध नगदी जब्त हुई है। यह जब्ती दोनो राज्यों में पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान हुई जब्ती से करीब सात गुना ज्यादा है।

महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए चुनावी शोरगुल सोमवार की शाम थम गया। दोनों राज्यों में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और दोनों जगह परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे। दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ 15 राज्यों की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी वोटों की गिनती 23 नवंबर शनिवार को की जाएगी।

चुनाव आयोग ने बताया कि इस दौरान इन सभी राज्यों में उम्मीदवार, इनके समर्थक, कार्यकर्ता या अन्य किसी भी तरह से मतदाताओं को लुभाने के लिए जो भी गैर कानूनी कार्य करने की कोशिश की जा रही थी। उस सिलसिले में विभिन्न राज्यों में पुलिस बल और अन्य एजेंसियों ने 1082 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स, कीमती मेटल और गिफ्ट की जब्ती की।महाराष्ट्र और झारखंड में यह जब्ती इन राज्यों में 2019 में हुए विधानसभा चुनावों से 7 गुना अधिक बताई गई है। महाराष्ट्र में 660 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और अन्य सामान जब्त किया गया जबकि झारखंड में 198 करोड़ रुपये का। उपचुनावों के सिलसिले में वोटरों को बांटने के लिए 224 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स और गिफ्ट आदि सामान जब्त किया गया।आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में वोटरों को लुभाने के लिए सबसे अधिक 282 करोड़ रुपये का कीमती मेटल से बने विभिन्न तरह के सामान पकड़े गए। दूसरे नंबर पर यहां 153 करोड़ रुपये की नकदी पकड़ी गई। जो वोटरों को बांटने या उन्हें किसी भी तरह से लुभाने के लिए ले जाई जा रही थी। तीसरे नंबर पर करीब 81 करोड़ रुपये के गिफ्ट पकड़े गए। इसी तरह से झारखंड में सबसे अधिक 152 करोड़ रुपये के गिफ्ट पकड़े गए। दूसरे और तीसरे नंबर पर करीब 15-15 करोड़ रुपये की नकदी और ड्रग्स जब्त की गई। उपचुनावों के लिए भी सबसे अधिक 121 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के गिफ्ट आइटम पकड़े गए।