छग में फिर नक्सली कहर, 26 जवान शहीद
(खरी खरी संवाददाता)
रायपुर, 24 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने कहर बरपा दिया। घात लगाकर किए गए नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 26 जवान शहीद हो गए। यह संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। कई जवान गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें हेलीकाप्टर से रायपुर लाया जा रहा है। यह हमला नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के बुरकापाल में हुआ है। सीआरपीएफ जवान बुरकापाल में नक्सलियों के डर से बंद पड़े सड़क निर्माण कार्य को पूरा करवाने की ड्यूटी पर तैनात थे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के बुरकापाल में सड़क का निर्माण कार्य नक्सलियों ने बंद करा दिया था। इसके चलते सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग टुकड़ी बुरकापाल में तैनात की गई और सड़क निर्माण का काम दुबारा शुरू हुआ। सीआरपीएफ के जवान सोमवार को जब खाना खा रहे थे, तभी नक्सलियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया। जब तक जवान संभल पाते, तब तब तक स्थिति गंभीर हो गई। एक घायल जवान के अनुसार नक्सलियों की संख्या लगभग 300 रही होगी। वहीं फोर्स की ताकत करीब 99 जवानों की थी। नक्सलियों ने गांव वालों के जरिए पहले पुलिस फोर्स की लोकेशन पता की और उसके बाद घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में अब तक 26 जवानों के शहीद होने की खबर है। घायल जवानों के अनुसार फोर्स ने जवाबी फायरिंग की और इसमें कई नक्सली भी मारे गए हैं। हालांकि अभी तक मारे गए नक्सलियों की संख्या का पता नहीं चल सका है। राहत एवं बचाव दल पूरी कोशिश में हैं कि घायल जवानों को रायपुर शिफ्ट कर दिया जाए। इसके लिए हेलीकाप्टरों का उपयोग किया जा रहा है। पुलिस अफसरों के अनुसार नक्सली मारे गए जवानों के हथियार भी लूट ले गए।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा रमन सिंह हमले की जानकारी मिलते ही दिल्ली दौरा छोड़कर रायपुर वापस आ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जवानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।