चुनाव अभियान में दमोह पहुंची प्रियंका गांधी ने बुंदेलखंड की नब्ज पर हाथ रखा
खरी खरी संवाददाता
दमोह, 28 अक्टूबर। कांग्रेस के चुनाव अभियान में शामिल होने मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के जिले दमोह पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बुंदेलखंड की नब्ज पर हाथ रखने की पूरी कोशिश की। उन्होंने बुंदेलखंड के देवी देवताओं, महापुरुषों, वीरों को याद करने के साथ ही उन समस्या का जिक्र ज्यादा किया जो बुंदेलखंड को प्रभावित करती हैं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने दमोह में आयोजित कांग्रेस की जनसभा में अपने संबोधन की शुरूआत भगवान जागेश्वर नाथ जी की जय के साथ की।वाल्मीकि जी की जयंती को ध्यान में रखते हुए वे उन्हें भी प्रणाम करना नहीं भूलीं। उन्होंने बुंदेलखंड की वीरता का जिक्र करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की धरती रानी दुर्गावती की धरती है बुंदेलखंड के वीरों ने 1857 से लेकर आजादी की लड़ाई तक बलिदान दिए उन्हें नमन करती हूं। बुंदेलखंड से पलायन का मुद्दा उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आज बुंदेलखंड से पलायन क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बता रही है कि देश का सुनहरा दौर आ गया है लेकिन मैं आपसे जानना चाहती हूं कि यह सुनहरा दौर आपकी चौखट तक क्यों नहीं पहुंचा, आपके जीवन में क्यों नहीं पहुंचा है? आप तो गरीब के गरीब हैं आप अपने जीवन के संघर्षों में जूझ रहे हैं आपके घरों में और दमोह में आज भी पानी की किल्लत है। आज भी लोग बुंदेलखंड से पलायन कर रहे हैं? पलायन तभी होता है जब क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं नहीं होती है और आपने क्या कभी सोचा है कि 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज देश और इस प्रदेश में है। मध्य प्रदेश की 18 साल की सरकार ने पिछले 3 सालों में मात्र 21 नौकरियां दी है। मध्य प्रदेश में कितनी सरकारी नौकरियां खाली हैं, कितने पद खाली पड़े हैं। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर के पद खाली हैं। लेकिन फिर भी सरकार इन पदों पर भर्ती करने का काम नहीं कर रही है। आज मध्य प्रदेश में युवाओं ने भर्ती के लिए फार्म भरे हैं, परीक्षा पास की, लेकिन फिर भी उनके हाथ में रोजगार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 18 साल महिलाओं को बेवकूफ बनाया और चुनाव से दो महीने पहले स्कीम लेकर आ गये लेकिन उनकी झूठ की गारंटी अब नहीं चलने वाली हैं। क्योकि अब मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और हमारी गारंटी पर इसलिए भरोसा कीजिए, क्योंकि कमलनाथ जी ने 15 महीने में गारंटियां पूरी करके दिखायी, कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू की, कांग्रेस की सरकार बनने पर मप्र में भी होगी, कांग्रेस सरकार गेहूं का 2600 रू और धान का 2500 रू. समर्थन मूल्य देगी। प्रियंका गांधी ने कहा कि कमलनाथ जी ने आपको बताया है कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो हमने बुंदेलखंड पैकेज देने का काम किया था, लेकिन आज मैं यहां मध्य प्रदेश के चुनाव को लेकर आपके बीच में आई हुई हूं। आज नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप के बीच आपको निर्णय लेना है कि आप किसका समर्थन करेंगे।