कानूनी लड़ाई जीतकर एमबीबीएस के छात्र बन गए तीन फिट के गणेश

Aug 03, 2019

खरी खीर डेस्क

भावनगर, 3 अगस्त। अपनी कम हाइट के कारण मेडिकल कालेज में प्रवेश से वंचित गणेश विट्ठल भाई बारैया कानूनी लड़ाई जीतकर मेडिकल कालेज पहुंच गए हैं। उन्हें भावनगर के मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में एडमीशन मिल गया है।

तीन फीट के गणेश विठ्ठलभाई बारैया कॉलेज में पहले दिन फर्स्ट ईयर के कॉन्फ्रेंस हॉल में पहली लाइन में बैठे दिखे। इसके लिए उन्होंने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। जब उन्हें यह डिग्री दी जाएगी, तब उनका नाम सबसे छोटी कदकाठी की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा। गणेश ने कहा कि पहला दिन शानदार था। सभी साथियों और डॉक्टरों ने मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया। मैं आज अच्छा महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैंने इस डिग्री के लिए दो मोर्चों पर (अकादमिक और कानूनी) लड़ाई लड़ी। मैं आज बेहद खुश हूं। मैं सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं , क्योंकि उनके साथ के बगैर में मेरा सपना पूरा नहीं हो पाता। दरअसल, गणेश को एनईईटी परीक्षा-2018 में 223 अंक मिलने के बाद भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं दिया गया था। वजह थी उनकी 3 फीट हाइट। उस वक्त उनका वजन 14 किलोग्राम था। उन्हें किसी भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं दिया गया। उन्होंने 12वीं (विज्ञान) की परीक्षा 87% अंक के साथ पास की थी।