कांग्रेस विधायक बरैया ने शक्ति प्रदर्शन के साथ मुंह काला कर चुनाव पूर्व वचन निभाया

Dec 07, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 7 दिसंबर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को हाईपावर पालिटिकल ड्रामे के साथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक फूल सिंह बरैया ने अपनी चुनाव पूर्व घोषणा के अनुसार अपना मुंह काला किया। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने सांकेतिक रूप से बरैया के चेहरे और माथे पर काला टीका लगाकार उनकी घोषणा को पूरा करवाया। बरैया ने विधानसभा चुनाव में पचास सीटें मिलने का दावा करते हुए कहा था कि इससे अधिक सीटें मिलने पर वे अपना मुंह काला कर लेंगे।

भांडेर से कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह दावा किया था कि भाजपा को इन चुनावों में पचास से भी कम सीटें मिलेंगी। अगर इससे ज्यादा सीटें मिलीं तो वह अपना मुंह काला करवा लेंगे। इसी वचन को पूरा करने फूल सिंह बरैया राजधानी में गुरुवार दोपहर 02 बजे बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ रैली की शक्ल में राजभवन के लिए निकले। समर्थकों में बड़ी संख्मा में महिलाएं भी शामिल रहीं। छथबरैया की इस कवायद को देखते हुए राजधानी में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे पर बैरिकेडिंग कर फूल सिंह बरैया व उनके समर्थकों को आगे बढ़ने से रोक दिया। बरैया के समर्थक चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल पर रोक लगाने और संविधान की रक्षा करने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे।बरैया के समर्थन में दिग्विजय सिंह भी रोशनपुरा चौक पहुंचे। यहां पर समर्थकों की नारेबाजी के बीच दिग्विजय सिंह ने फूल सिंह बरैया को प्रतीकात्मक रूप से काला टीका लगाया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, मैं फूलसिंह बरैया जी को बधाई देता हूं कि वो अपने वचन के पक्के रहे। मैंने उनको रोक दिया क्योंकि उनका वचन तो सही निकला। पोस्टल बैलेट में उन्हें (बीजेपी) तो 50 से कम सीटें मिलीं, जिनपर लीड थी। इसलिए उनको कोई मुंह काला करने की जरुरत नहीं है। मुंह तो बीजेपी को काला करना चाहिए, जिस प्रकार से उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की है।