करप्शन पर एक्शन की गारंटी दे गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Jun 27, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 27 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में अगले विधानसभा चुनाव का एजेंडा सेट कर गए। उन्होंने विपक्षी दलों की एकता को करप्शन से जोड़ते हुए करप्शन पर एक्शन की गारंटी दी। प्रधानमंत्री देशवासियों  से अनुरोध किया कि अगर वे अपने परिवार का भला चाहते हैं तो भाजपा को वोट दें अन्य किसी के परिवार का भला चाहते हैं तो दूसरे दलों को वोट दे सकते हैं। उन्होंने उन दलों और परिवारों के नाम भी गिनाए।

बरसते पानी में भोपाल के प्रवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में कोई सियासी टिप्पणी नहीं कि क्योंकि वह प्रशासनिक कार्यक्रम था, लेकिन मोती लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में उन्होंने बिल्कुल चुनावी अंदाज में बात की और कार्यकर्ताओँ को एक तरह से चुनाव का एजेंडा थमा दिया। पीएम ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला और कहा कि देश में कई राजनीतिक परिवार हैं, जो गरीब कल्याण के नाम पर अपने बेटे-बेटियों का भला करते रहे हैं। यह आपको तय करना है कि आप किस का भला चाहते हैं? अगर आपको गांधी परिवार का भला करना है, तो कांग्रेस को वोट दें। मुलायमसिंह के बेटे का भला चाहते हैं तो सपा को वोट दें। लालू यादव के बेटों का भला चाहते हैं तो राजद को वोट दें। शरद यादव की बेटी का भला चाहते हैं तो एनसीपी को वोट दें। फारुख अब्दुल्ला के बेटे का भला चाहते हैं तो नेशनल कांफ्रेंस को वोट दें। के. चंद्रशेखर राव के बेटे का भला चाहते हैं, तो टीआरएस को वोट दें। करुणानिधि के बेटों का भला चाहते हैं, तो डीएमके को वोट दें। लेकिन अगर आप अपने बेटे-बेटियों का भला चाहते हैं, पोते-पोतियों का विकास और भविष्य चाहते हैं, तो भाजपा को वोट दें।

भारतीय जनता पार्टी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ विषय पर आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में अल्पकालीन विस्तारक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने करप्शन को सबसे बड़ा मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि आजकल राजनीति में एक शब्द बहुत चल रहा है और वह है गारंटी। ये भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे जनता को समझाएं कि एकजुट हो रहे विपक्षी दल किस बात की गारंटी दे रहे हैं? ये गारंटी रहे हैं घोटालों की, भ्रष्टाचार की। हाल में विपक्षी दलों के नेताओं का एक फोटो सेशन हुआ था। उस फोटो में जो दिखाई दे रहे हैं, अगर सभी के घोटालों को जोड़ लिया जाए तो करीब 20 लाख करोड़ के घोटाले इन्होंने किए हैं। अकेली कांग्रेस ने ही लाखों करोड़ के घोटाले किए हैं। मोदी ने कहा कि अब देश को यह तय करना है कि क्या वह ऐसे घोटालों की गारंटी को स्वीकार करेगा? प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर ये घोटालों की गारंटी देते हैं, तो मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं और वो है इन घोटालेबाजों पर कार्रवाई की गारंटी, चोर-लुटेरों पर कार्रवाई की गारंटी। जिन्होंने देश को लूटा, देश के गरीबों को लूटा, उनका हिसाब होकर रहेगा।