एलआईसी को लेकर कांग्रेस 6 फरवरी को देश व्यापी आंदोलन करेगी

Feb 03, 2023

 

खरी खरी डेस्क

नई दिल्ली, 3 फरवरी। कांग्रेस ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) तथा सरकारी बैंकों के के शेयरों में भारी गिरावट के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इसके खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है। आंदोलन 6 फरवरी को पूरे देश में एक साथ किया जाएगा।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एलआईसी तथा सरकारी बैंकों के शेयरों में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद आई गिरावट गंभीर बताते हुए कहा कि यह गरीबों के पैसे लुटवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे लुटवाने और इसको लेकर उभरे लोगों के आक्रोश को देखते हुए पार्टी ने सोमवार 06 फरवरी को जीवन बीमा निगम कार्यालयों और भारतीय स्टेट बैंक के कार्यालयों के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। न्होंने कहा कि अडानी समूह में एलआईसी ने कुल 36474.78 करोड़ रुपए और राष्ट्रीय बैंकों ने इसमें लगभग 80000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। मामला सामने आने के बाद से समूह को 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेश कार्यालयों और जिला कांग्रेस समितियों से प्रदर्शन करने का अनुरोध किया गया है और इन प्रदर्शनों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बूथ स्तर पर इसमें शामिल होना सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।