एमपी सीजी सहित पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर। आखिरकार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई। सभी जगह चुनाव की तारीखें भले अलग हों लेकिन सभी राज्यों के परिणाण एक साथ 11 दिसंबर को आएंगे। छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को, मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक चरण में 28 नवंबर को तथा राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में 7 दिसंबर को होंगे। सभी राज्यों में मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी।
मुखय चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने निर्वाचन सदन में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में चुनावी तारीखों का ऐलान किया। इसके साथ ही पांचों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि इन सभी चुनावों में नयी वी वी पैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ : दो चरणों में
पहला चरण: 18 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा
- नोटिफिकेशनः 15 अक्टूबर को जारी होगा
- नामांकन की आखिरी तारीखः 23 अक्टूबर
- नामांकन पत्रों की जांच : 24 अक्टूबर
- नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 26 अक्टूबर
- मतदानः 12 नवंबर
दूसरा चरण: 72 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा
- नोटिफिकेशन: 26 अक्टूबर
- नामांकन की आखिरी तारीखः 2 नवंबर
- नामांकन पत्रों की जांच : 3 नवंबर
- नामांकन वापसी की आखिरी तारीखः 5 नवंबर
- मतदानः 20 नवंबर
मध्य प्रदेशः एक ही चरण
- नोटिफिकेशनः 2 नवंबर
- नामांकन की आखिरी तारीखः 9 नवंबर
- नामांकन पत्रों की जांच: 12 नवंबर
- नामांकन वापसी की आखिरी तारीखः 14 नवंबर
- मतदानः 28 नवंबर
राजस्थानः एक ही चरण
- नोटिफिकेशनः 12 नवंबर
- नामांकन की आखिरी तारीखः 19 नवंबर
- नामांकन पत्रों की जांच: 20 नवंबर
- नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 22 नवंबर
- मतदानः 7 दिसंबर
तेलंगाना: एक ही चरण
- नोटिफिकेशनः 12 नवंबर
- नामांकन की आखिरी तारीखः 19 नवंबर
- नामांकन पत्रों की जांच: 20 नवंबर
- नामांकन वापसी की आखिरी तारीखः 22 नवंबर
- मतदानः 7 दिसंबर
मिजोरम: एक ही चरण
- नोटिफिकेशनः 2 नवंबर जारी होगा
- नामांकन की आखिरी तारीखः 9 नवंबर
- नामांकन पत्रों की जांच: 12 नवंबर
- नामांकन वापसी की आखिरी तारीख: 14 नवंबर
- मतदानः 28 नवंबर को होगा