एमपी की दो सीटों सहित देश की 48 विधानसभा सीटों के उपचुनाव घोषित
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ ही देशभर में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश की दो सीटों सहित 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों नांदेड़ और वायनाड पर उपचुनाव होंगे।
मध्यप्रदेश में बुधनी और विजयपुर सीटों के लिए उपचुनावों की घोषणा भी कर दी गई है। बुधनी सीट एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के कारण खाली हुई है। शिवराज सिंह ने विदिशा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी थी। वहीं विजयपुर सीट कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत के इस्तीफे के कारण खाली हुई है। रावत ने लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। भाजपा ने बाद मे उन्हें अपनी प्रदेश सरकार में मंत्री बना दिया तो उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। अब दोनों ही सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसी के साथ छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होंगे। यह सीट भाजपा के कद्दावर नेता औऱ राज्य सरकार में मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बन जाने के कारण विधायकी से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई है। यूपी की 9 सीटों समेत बाकी 14 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे। इसके साथ ही, वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी 13 नवंबर को ही वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे।सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें, तो यहां कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होना है। कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड और अमेठी में दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी। बाद में नियमों के अनुसार उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद यहां लोकसभा के लिए सीट खाली हो गई थी।