इलेक्शन मोड में पीएम नरेंद्र मोदी, अगले 10 दिन में 12 राज्यों का दौरा

Mar 03, 2024

खरी खरी संवाददाता

नई दिल्ली, 3 मार्च। लोकसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ गए हैं। अगले 10 दिन में प्रधानमंत्री तेलंगाना और तमिलनाडू सहित 12 राज्यों का दौरा कर करीब 29 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम इन राज्यों को करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ गई है। पार्टी ने 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी के स्टार कैंपेनर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी इलेक्शन मोड में है। अपनी सरकार की दस साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने के लिए प्रधानमंत्री लगातार देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम और सभाएं कर रहे हैं। इसी कडी में पीएम अगले दस दस दिन में 12 राज्यों का दौरा कर 29 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री तेलंगाना, तमिलनाडु, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम अरुणचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान का दौरा करेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

तेलंगाना और तमिलनाडू का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार 4 मार्च को तेलंगाना के आदिलाबाद में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण कर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री अगले दिन 5 मार्च को तेलंगाना के संगारेड्डी में भी कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। तेलंगाना के बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कलपक्कम में भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) का दौरा करेंगे। पीएम चेन्नई में भी रैली को संबोधित करेंगे।

उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और बिहार के कार्यक्रम

तेलंगाना और तमिलनाडू के बाद प्रधानमंत्री का उड़ीसा जाने का कार्यक्रम है। पीएम उड़ीसा के चंडीखोल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। उड़ीसा के बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल रवाना हो जाएंगे। छह मार्च को पीएम मोदी कोलकाता में विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही बारासात में जनसभा को संबोधित करने की भी योजना है। पश्चिम बंगाल के बाद पीएम मोदी बिहार जाएंगे। वे बिहार के बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में कार्यक्रम

बिहार के बाद प्रधानमंत्री 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। इसी दिन शाम को दिल्ली लौटने की योजना है। एक मीडिया कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पीएम मोदी राष्ट्रीय राजधानी में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार समारोह में भाग लेंगे।

पूर्वोत्तर, यूपी और दिल्ली को सौगात

पीएम मोदी 8 मार्च की शाम असम रवाना होंगे। असम के जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम सेना कमांडर लाचित बोरफुकन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जोरहाट में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। असम के बाद पीएम अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में सेला सुरंग का उद्घाटन और राजधानी ईटानगर में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल का भी दौरा करेंगे। सिलीगुड़ी में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। पीएम 10 मार्च उत्तर प्रदेश में होंगे। प्रधानमंत्री आजमगढ़ में विभिन्न परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी 11 मार्च को दिल्ली में 'नमो ड्रोन दीदी' और 'लखपति दीदी' कार्यक्रम से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी द्वारका एक्सप्रेस-वे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन शाम को प्रधानमंत्री मोदी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

गुजरात और राजस्थान भी जाएंगे

प्रधानमंत्री 12 मार्च को गुजरात के साबरमती और राजस्थान के पोखरण का दौरा करेंगे। इसके साथ ही 13 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात और असम में तीन महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखने की योजना है। समाज के वंचित वर्गों से संपर्क साधने के लिए पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही एक आउटरीच कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।