आतंकियों की सूची देकर बांगलादेश ने किया अलर्ट, भारत में घुसने की फिराक में हैं आतंकी
नई दिल्ली। बांगलादेश में पिछले दिनों हुए बम धमाके में इस्लामिक इस्टेट जैसे आतंकी संगठन का नाम आने के बाद से ही भारत की खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं। अब बांगलादेश ने खुद नई जानकारी देकर हमारी एजेंसियों को और गंभीर कर दिया है। बांगलादेश ने जानकारी दी है कि कई आतंकी भारत में घुसने की कोशिश में लगे हैं। बंगलादेश सरकार ने आतंकियों की एक सूची भी भारत सरकार को सौंपी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार ने ये खुफिया जानकारी भारत सरकार के साथ शेयर की। बांग्लादेश ने आतंकियों की पहचान के लिए फोटो और कुछ जानकारियां भेजी हैं। माना जा रहा है कि ये आतंकी 1 जुलाई को ढाका में हुए आतंकी हमले से जुड़े हो सकते हैं। बता दें, यहां करीब 9 आतंकियों ने 20 विदेशियों की हत्या कर दी थी। ऐसे इनपुट्स हैं कि ये आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बना सकते हैं। इन्हें कई तरह के काम सौंपे गए हैं। इनमें सिक्युरिटी फोर्सेस पर हमला करने का टास्क भी शामिल है। वहीं, कुछ को नए आतंकी तैयार करने का काम सौंपा गया है। इसके अलावा इन्हें पथराव और भीड़ एकत्र करने को कहा गया है। इन्हें आतंकी संगठन हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में उभरे माहौल को भुनाने को कहा गया है।
गौर तलब है कि बुरहान को शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने मार गिराया था। लगभग 22 साल का बुरहान 15 साल की उम्र में आतंकी बना था। पिछले कुछ महीनों से बुरहान साउथ कश्मीर में बहुत एक्टिव था। उसने यहां के कई पढ़े-लिखे यूथ्स को बरगला कर आतंकी बनाया था।