आज शाम तीसरी बार मोदी सरकार, संध्या विजय मुहूर्त में होगी शपथ
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली, 9 जून।लोकसभा चुनावों में स्पष्ट बहुमत पाने वाले गठबंधन एनडीए के संसदीय दल के निर्वाचित नेता नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी आज रविवार को शाम करीब सवा सात बजे संध्या विजय मुहूर्त में प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभालेंगे। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में नरेंद्र मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। इस अवसर कई पड़ोसी देशों के शासनाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के साथ गठबंधन के विभिन्न घटकों के करीब चालीस मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।
संध्या विजय मुहूर्त में होगी शपथ
मोदी के शपथ समारोह के मुहूर्त को लेकर चर्चाएं बहुत गर्म हैं। मुहूर्त के कारण 8 जून को होने वाला शपथ समारोह सारी तैयारी के बाद भी 9 जून के लिए टाल दिया गया। यह मुहूर्त गुजरात के ज्योतिष विश्व वोरा ने निकाला है जो अयोध्या के राममंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुहूर्त निकालने वाले समिति के भी सदस्य थे। वोरा के अनुसार शपथ लेते वक्त गौधुलिक नाम का संध्या विजय मुहूर्त रहेगा, जो शास्त्रों के मुताबिक सभी कामों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। ज्योतिष में तीन विजय मुहूर्त बताए गए हैं - त्रेतर, मध्याह्न और संध्या। इसमें संध्या मुहूर्त को खास बताया है। मध्याह्न विजय मुहूर्त और वृश्चिक नवमांश के वक्त अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।
पड़ोसी देशों के मुखिया विशिष्ट अतिथि
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू समेत सात पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेता इस बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। हसीना और मुइज्जू के अलावा, समारोह में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं।
बापू और अटल जी को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। शपथग्रहण समारोह से पहले उन्होंने आज सुबह राजघाट पर पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। इसके बाद उन्होंने सदैव अटल पर जाकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इसके बाद वह वॉर मेमोरियल पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजली दी।
दिल्ली में हवाई क्षेत्र पर बैन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रविवार को अपराह्न तीन बजे से रात 11 बजे तक हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में जानकारी रखने वाले एक सूत्र के अनुसार, ये प्रतिबंध अनुसूचित ऑपरेटर की निर्धारित उड़ानों पर लागू नहीं होंगे। सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल और सेना के हेलीकॉप्टर संचालन पर भी इस प्रतिबंध का कोई असर नहीं होगा। सरकारी विमान और हेलीकॉप्टर इस अवधि के दौरान राज्यपाल या मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भर सकते हैं। इस अवधि के दौरान गैर-निर्धारित उड़ानों और चार्टर्ड विमान के उड़ाने भरने तथा उतरने की अनुमति नहीं होगी।