आखिरकार हरियाणा में बीजेपी की मांग पर बदल गई वोटिंग की तारीख

Aug 31, 2024

खरी खरी संवाददाता

नई दिल्ली, 31 अगस्त। भाजपा और लोकदल की मांग को मानते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा के चुनाव का शिड्यूल को बदल दिया है। अब हरियाणा में वोटिंग 1 अक्टूबर के बजाय 5 अक्टूबर को होगी और मतगणना 5 अक्टूबर के स्थान पर 8 अक्टूबर को होगी। इस बदलाव के चलते जम्मू कश्मीर में भी काउंटिंग अब 8 अक्टूबर को ही कराई जाएगी।

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले ही 16 अगस्त को की थी। चुनाव आयोग के शिड्यूल के अनुसार जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर तीन चरणों में  18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तथा हरियाणा की सभी सीटों पर सिंगल फेज में 1 अक्टूबर को मतदान तय हुआ था। दोनों ही  राज्यों में चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर आना तय था। चुनाव आय़ोग के शिड्यूल पर हरियाणा में भाजपा ने सबसे पहले विरोध जताया औऱ उसके बाद इंडियन नेशनल लोकदल नमे भी शिड्यूल बदलने की मांग उठाई। दोनों पार्टियों का कहना था कि वोटिंग की तारीख के पहले अवकाश की तारीखें पड़ रही हैं। साथ ही विश्नोई समाज का पारंपरिक अनुष्ठान 2 अक्टूबर को बीकानेर में होने के कारण मतदाताओं का बड़ा वर्ग अवकाश पर रहेगा और इससे मतदान प्रभावित होगा।

चुनाव की तारीखों में बदलाव के लिए भाजपा के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की ओर से चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया था। उन्होंने पत्र में कहा था कि 28 और 29 को शनिवार और रविवार की छुट्टी आ रही है और एक अक्तूबर को मतदान के लिए छुट्टी है, साथ ही दो अक्तूबर को गांधी जयंती है। ऐसे में कर्मचारी एक दिन की छुट्टी लेकर कहीं घूमने जा सकते हैं, इससे मतदान प्रतिशत प्रभावित होगा। साथ ही बिश्नोई समाज की परंपरा का भी हवाला दिया था। भाजपा ने अपने पत्र में यह भी तर्क दिया था कि दो अक्टूबर को आसोज की अमावस्या होने के कारण बीकानेर के मुकाम गांव में बिश्नोई समाज का धार्मिक अनुष्ठान है। इसके लिए बिश्नोई समाज के काफी लोग एक अक्टूबर को ही पहुंच जाते हैं। इसका भी मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है। भाजपा की मांग थी कि चुनाव की अगली तारीख रखते हुए यह ध्यान रखा जाए कि मतदान की तिथि से एक दिन पहले और मतदान के अगले दिन अवकाश न हो। ऐसा होने से ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। इसी आधार पर भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के लिए मतदान दिवस को 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर कर दिया है। तदनुसार जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना दिवस को 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर कर दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है।