अम्मा की समाधि पर शपथ ले जेल रवाना हुईं चिनम्मा

Feb 15, 2017

चेन्नै। सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडू की मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रही एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला नटराजन को अंततः जेल भेज दिया। सर्वोच्च अदालत ने शशिकला को सरेंडर के लिए समय देने से इंकार कर दिया तो शशिकला मजबूरी में जेल जाने के लिए बेंगलूरू रवाना हो गई। रवानगी के पहले वे जयललिता की समाधि पर माथा टेकने गई। उनके समर्थकों के अनुसार चिनम्मा ने अम्मा की समाधि पर कोई शपथ ली है।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला के खिलाफ लोवर कोर्ट के फैसले को सही मानते हुए हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया और शशिकला को जेल भेजने का आदेश सुना दिया। सियासी गहमागहमी के बीच शशिकला ने रिव्यू पिटीशन की तैयारी की और स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर के लिए समय देने का अनुरोध किया था। लेकिन कोर्ट ने बुधवार को फैसला साते हुए उनके अनुरोध को ठुकरा दिया और उन्हें तुरंत सरेंडर करने का आदेश दिया। इस पर शशिकला बेंगलुरू जेल में सरेंडर के लिए रवाना हो गईं। रवानगी से पहले वे मरीना बीच स्थित जयललिता की समाधि पर गईं। वहां भावुक होकर कुछ देर खड़ी रहीं, फिर समाधि पर तीन बार थपकी दी और कुछ बुदबुदाती रहीं, मानो कोई संकल्प ले रही हैं। उनके समर्थकों ने बाद में कहा कि चिनम्मा ने बड़ी शपथ ली है। इसके बाद शशिकला सड़क के रास्ते बेंगलुरु के लिए रवाना हो गईं। बेंगलुरु में शशिकला उसी जेल में सज़ा काटेंगीं, जहाँ वो 2014 में जयललिता के साथ बंदी रखी गई थीं।