अगर आप के पास भी हैं दो हजार के नोट तो बैंक जाकर बदल लीजिए

Sep 25, 2023

खरी खरी डेस्क

नई दिल्ली, 25 सितंबर। अगर आपके पास भी दो हजार के नोट हैं तो बैंक जाकर तुरंत बदल लीजिए, क्योंकि पांच दिन यानि तीस सितंबर के बाद यह नोट आपके किसी काम के नहीं रह जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपए के नोट को प्रचलन से बाहर करने का फैसला लिया है और इसके लिए तीस सितंबर 2023 की डेड लाइन दी गई है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2 हजार के नोट वापस लेने का एलान किया था। भारत का सबसे बड़ा बैंक नोट 5 दिन में वापस ले लिया जाएगा। अभी भी लगभग 240 बिलियन रुपये (2.9 बिलियन डॉलर) मूल्य के नोट प्रचलन में हैं। दो हजार रुपये का नोट जमा कराने की डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही है लोगों को इन्हें बदलने या बैंकों में जमा करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया था। अब ये समय सीमा 5 दिनों में खत्म होने खत्म होने वाली है। इन नोटों को बैंक में जमा करने (2000 रुपये के नोट वापसी) की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी, इसलिए अगर आपके पास भी 2 हजार के नोट हैं तो इन 5 दिनों में बैंक जाकर बदलवा लेना बेहतर होगा। नोट 30 सितंबर के बाद भी वैध मुद्रा बने रहेंगे, लेकिन उन्हें लेनदेन के उद्देश्य से स्वीकार नहीं किया जाएगा और केवल आरबीआई के साथ ही बदला जा सकता है। इतना ही नहीं धारक को ये बताना होगा कि इसे 30 सितंबर से पहले तक क्यों नहीं बदला गया। बता दें कि 2000 रुपये का बैंकनोट 2016 में आया था। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा 8 नवंबर 2016 को ₹500 और ₹1000 के नोटों के डेमोनेटिज़ेशन के बाद 2000 का नोट जारी किया गया था और 10 नवंबर 2016 से प्रचलन में है। 2000 के नोट के आगे हिस्से में महात्मा गांधी की तस्वीर है। जबकि इस नोट के पिछले हिस्से में मंगलयान की तस्वीर है। दो हजार रुपये के नोट को आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था। पुराने 500 और 1000 रुपये को नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटों को लाया गया था। दो हजार रुपये को लाने का उद्देश्य दूसरे नोट पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद खत्म हो गया था। इसलिए 2,000 रुपये के बैंकनोट्स की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद कर दी गई थीं।