केजरीवाल ने ईडी का समन ठुकराया, क्राइम ब्रांच की टीम को भी नहीं मिले
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली, 2 फरवरी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संभवतः ईडी से भी दो दो हाथ करने मूड में आ गए हैं. तभी तो उन्होंने ईडी के पांचवे समन के बाद भी पूछताछ के लिए हाजिर होने मना कर दिया। केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा क्योंकि केजरीवाल घर पर नहीं मिले।
ईडी की टीम दिल्ली के आबकारी घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए ईडी द्वारा केजरीवाल को समन भेजे जा रहे हैं, इसके बाद भी वे पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हो रहे हैं। उन्होंने ईडी के पांचवे समन को भी ठुकरा दिया। उनको कहना है कि ईडी का समन गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है। वहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम दिल्ली मे केजरीवाल आवास पर गई तो उन्हें सीएम केजरीवाल नहीं मिले। क्राइम ब्रांच की टीम एक मामले में नोटिस देने पहुंची थी, लेकिन उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। दरअसल जब टीम सीएम के घर पहुंची थी तब वह घर पर मौजूद नहीं थे। मुख्यमंत्री आवास से जानकारी मिली है कि पुलिस से अधिकारियों ने नोटिस मांगा लेकिन पुलिस बिना नोटिस दिए ही लौट गई। केजरीवाल ने 27 जनवरी को आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने उनके विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है और साथ ही पार्टी का टिकट देने का भी लालच दिया है। केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के सात एमएलए को संपर्क कर कहा है - “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद एमएलए को तोड़ेंगे। 21 एमएलए से बात हो गई है औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे। हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 एमएलए से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक सात एमएलए को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया। इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं।
अपने कई दिग्गज नेताओँ के ईडी के शिकंजे में कसे जाने के बाद भी अरविंद केजरीवाल विचलित नहीं हो रहे हैं। उन्होंने ईडी का समन ठुकराकर एक तरह से पूरे तंत्र को चुनौती दी है। ईडी ने उन्हें पांचवी बार समन भेजा था। केजरीवाल ईडी के समन को ही गैर कानूनी बता रहे हैं। उनके इस अंदाज से ईडी के अफसरान हतप्रभ है। यह माना जा रहा है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए ईडी निश्चित ही सरकार से बात करेगी।