प्रधानमंत्री मोदी अगली सरकार के कामकाज के रोडमैप की तैयारी में जुटे
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली, 17 मार्च। देश में आम चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद जहां सभी सियासी दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई सरकार के कामकाज की तैयारी में लग गए हैं। उन्होंने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे अफसरों के साथ मिलकर नई सरकार के पहले सौ दिन और अगले पांच साल के एजेंडे को बेहतर ढंग से लागू करने का रोडमैप तैयार करें। पीएम ने रविवार को बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में यह निर्देश दिए।
चुनाव आयोग ने देश में नई लोकसभा के लिए चुनाव कराए जाने की तारीखों का ऐलान शनिवार की शाम किया था। चुनाव सात चरण में होंगे और परिणाम 4 जून को आएंगे। बताया जाता है कि कैबिनेट की बैठक चुनाव आयोग की घोषणा का नोटीफिकेशन करने के लिए राष्ट्रपति को सरकार की सिफारिश भेजने के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। सूत्रों का कहना है कि आधिकारिक तौर पर तो कैबिनेट का ऐजेंडा सिंगल प्वांइट वाला था, लेकिन बैठक में अनौपचारिक रूप से कई मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वे अपने विभाग के अफसरों के साथ चर्चा कर अगली सरकार के पहले सौ दिन के एजेंडे का रोड मैप तैयार करें। इसके साथ ही अगले पांच साल का रोड मैप भी बनाने के लिए उन्होंने मंत्रियों को निर्देश दिए। रोड मैप इस तरह से तैयार किया जाए कि सरकार के एजेंडे को बेहतर ढंग से लागू किया जा सके। बैठक में प्रधानमंत्री ने जिस तरह से मंत्रियों से चर्चा की और उन्हें टारगेट दिया, इससे साफ है कि उन्हें सरकार की शानदार वापसी का पूर्ण भरोसा है। इसलिए वे चुनाव की सियासी तैयारियों के साथ अगली सरकार के कामकाज की तैयारी में भी जुट गए हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता पीएम निवास में हुई कैबिनेट ने चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव की तारीखों के नोटीफिकेशन की सिफारिश राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भेज दी।