महाराष्ट्र झारखंड में वोटिंग के पहले गोधरा कांड पर बनी फिल्म टैक्स फ्री

Nov 19, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 19 नवंबर। गोधरा रेल हादसे पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पर मचे विवाद के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने बड़ा सियासी दांव खेल दिया। उन्होंने एमपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हुए सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ मिलकर फिल्म देखने का ऐलान कर दिया। झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीस घंटे पहले एमपी के सीएम के इस ऐलान ने सियासी हंगामा मचा दिया। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह  ने राज्य सरकार के इस फैसले पर तमाम सवाल खड़े कर दिए। शाम तक छत्तीसगढ सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का ऐलान कर दिया।

विक्रांत मैसी की फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में विक्रांत मैसी के काम की भी जमकर तारीफ हो रही है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया। इसके साथ ही सभी विधायकों और मंत्रियों के साथ फिल्म देख ने का प्लान भी बना लिया। इस पर सियासी बवाल मचना स्वाभाविक था। अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि “उन लोगों से पूछ लीजिए जो गोधरा कांड में प्रताड़ित और अनाथ हुए, उनका पुनर्वास नहीं हुआ, जिन लोगों को भड़काकर, हिंदू भाइयों को भड़काकर यह जुल्म किया, वह आज किस हालत में हैं, यह पता लगाइए इसकी जगह जंगल सत्याग्रह पर एक फिल्म बनी है, वह फिल्म देखनी चाहिए उसे टैक्स फ्री करने के लिए सरकार से मांग करते हैं।” एमपी में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के सीएम के ऐलान के बाद मचे सियासी घमासान में लगातार नई कड़ियां जुड़ती जा रही हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की घोषणा कर दी।

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तारीफ कर चुके हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की तारीफ की है। द साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी 2002 को हुई दर्दनाक घटना पर आधारित है, जिसमें ट्रेन की दो बोगियों में आग लगने के बाद 59 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। इस घटना ने सिर्फ गुजरात ही नहीं पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ ही राशी खन्ना, रिद्धि डोगरा जैसी अभिनेत्रियां भी अहम रोल में 

 

 

 

 

फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। उन्होंने कहा है कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।