अमिताभ बच्चन ने आखिरकार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के आगामी सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। गुरुवार शाम को, बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने ट्विटर हैंडल पर क्विज शो के सेट से पहली तस्वीर शेयर की। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बिग बी अपनी बांहें फैलाए नजर आ रहे हैं और शो के नए सीजन में दर्शकों का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘टी 5082 – केबीसी 16वें सीजन पर वापसी।’
