नई दिल्ली: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) को रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) से करीब 45 हजार करोड़ रुपये का टेंडर मिला है। इस बड़े टेंडर के मिलने का असर हिन्दुस्तान एयरोनॉमिक्स के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। एचएएल के शेयर में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। शेयर में आज 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। शेयर अभी उछाल के साथ 5,474.85 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। एचएएल के शेयर में आज बंपर खरीदारी देखने को मिल रही है। सरकार मेक इन इंडिया के जरिये रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लगातार प्रयास कर रही है।
सेना की बढ़ेगी ताकत
एचएएल के मुताबिक, डिफेंस मिनिस्ट्री ने 156 लाइट कांबैट हेलीकॉप्टर के लिए रिक्वेट फार प्रोपोजल जारी किया है। लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) को प्रचंड नाम से भी जाना जाता है, जो हवा से हवा और हवा से जमीन में मिसाइलें दागने में माहिर है। ये लड़ाकू हेलीकॉप्टर्स देश की सेना की ताकत और ज्यादा बढ़ाएंगे। इससे पहले इसी साल अप्रैल में रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी 97 LCA मार्क 1ए लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए एचएएल को 65,000 करोड़ रुपये से अधिक का टेंडर जारी किया था।
