CM हाउस के बाहर जलता पुतला लेकर पहुंचा शख्स:केस में कार्रवाई नहीं होने से नाराज था, अंदर चल रही है NDA की बैठक

पटना में CM हाउस के बाहर एक युवक हाथ में जलता पुतला लेकर पहुंच गया। CM हाउस के बाहर मौजूद पुलिस वालों ने उसके हाथ से पुतला छीना और उसे हिरासत में लिया है। युवक एक केस में पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से नाराज था। इधर, एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश NDA नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सभी सांसद और विधायक मौजूद हैं। इसके अलावा बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रा.), हम पार्टियों के नेता पहुंचे हैं। बड़ी बात ये है कि इस बैठक के लिए पशुपति पारस को न्योता नहीं दिया गया है। ऐसे में वो एनडीए से बाहर होते दिख रहे हैं। वहीं मीटिंग को लेकर BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस दौरान सभी दल पार्टी से बूथ तक कैसे तालमेल बिठाया जाए, इस पर चर्चा होगी। उपचुनाव और विधानसभा चुनाव पर भी मंथन होगा। मीटिंग में बाकी पार्टियों के जिलाध्यक्ष भी इस बैठक में पहुंचे हैं। बैठक में 20 सूत्री जिला ​​​​​​कमेटियों के उपाध्यक्ष मौजूद हैं। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है कि जब, 13 नवंबर को 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। माना जा रहा है कि उपचुनाव में NDA की बेहतर परिणाम की कोशिश को लेकर सीएम नीतीश ने ये बैठक बुलाई है। वहीं, पार्टी सूत्रों की माने तो बैठक में पार्टी जिला अध्यक्षों को बुलाने के पीछे का मकसद है कि NDA पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव में जाए। पूरा कुनबा NDA उम्मीदवारों को वोट करें। NDA घटक दल के कार्यकर्ताओं का भी गठजोड़ मतदान केंद्रों पर नजर आए।

बीजेपी सांसद बोले-चुनाव की रणनीति पर बैठक में बातचीत होगी

पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इसे बड़ी बैठक बताया है। उन्होंने कहा, ‘बैठक में चुनाव की रणनीति पर बैठक में बातचीत होगी। मुख्यमंत्री ने खुद बैठक बुलाई है। हम लोग शामिल हो रहे है। चुनाव किस तरह जीत जाए उसे पर मंथन होगा और हम लोग बहुमत से सरकार बनाएंगे।’

4 सीट में 3 इंडिया गठबंधन के पास

बिहार के 4 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इन 4 में से 3 सीट इंडिया गठबंधन के कब्जे में हैं। NDA के पास सिर्फ एक सीट इमामगंज है। इमामगंज विधानसभा सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का कब्जा था। यहां से पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी विधायक थे। वह सांसद बन गए हैं। रामगढ़ विधानसभा सीट राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह, तरारी विधानसभा सीट से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद और बेलागंज सीट से राजद के सुरेंद्र यादव ने विधानसभा चुनाव 2020 में जीत हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button