कई नए फीचर से लैस है आई-7

Jan 20, 2017

स्मार्ट फोन बाजार में एक बार फिर तहलका सा मचा है। यह हंगामा एप्पल की आई 7 सीरीज आने से मचा है। एप्पल ने आई फोन 7 और 7 प्लस लॉन्च कर दिया है। ये दोनों फोन 32जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज के साथ उतारे गए हैं। आपको आई फोन 7 और 7 प्लस के लिए जेट ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड जैसे कलर ऑप्शन मिलेंगे।

कंपनी का दावा है कि नए आई फोन का कैमरा पुराने से 60 फीसदी तेज है। वहीं, इसकी बैटरी आई फोन 6 से 2 घंटे ज्यादा चलेगी। इसके अलावा कंपनी ने एप्पल वॉच की दूसरी सीरीज और वायरलेस हेडफोन एयरपॉड भी लॉन्च किए हैं। भारत में ये फोन अक्टूबर के पहले हफ्ते से मिलने की उम्मीद है और यहां इसकी कीमत 60 हजार रुपये से शुरू हो सकती है।

आईफोन 7 में नया ऑपरेटिंग सिस्टम लगाया गय़ा है। आईफोन 7 पर आईओएस 10 पर चलेगा। इसमें पहले से बेहतर 3 डी टच है। पहले से ज्यादा पावरफुल बैटरी है। पहली बार वाटर रजिस्टेंट आईफोन है। पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।

आईफोन7 प्लस में 12 एमपी का डुअल कैमरा आयेगा। साथ ही दोनों कैमरे का लेंस अलग-अलग होगा। अब पहले से 10 गुना ज्यादा जूम होगा। 60 एफपीएस पर 4के रिकॉर्डिंग हो सकती है। अब रॉ फॉर्मेट में फोटो ले सकेंगे। साथ ही डीएसएलआर कैमरे की तरह ब्लर बैकग्राउंडफोन आएंगे।

लोगों ने साउंड क्वालिटी दमदार रहने की उम्मीद लगाई थी ठीक उसी तरह आईफोन 7 में डुअल स्टीरियो स्पीकर है। जो कि आईफोन 6 के मुकाबले दोगुना साउंड है। 3.5 एमएम ऑडियो जैक हटाया गया है। लाइटनिंग कनेक्टर से जुड़ेंगे हेडफोन। हेडफोन एडॉप्टर भी साथ में आएगा और वायरलेस हेडफोन एयरपॉड लॉन्च की है जिसकी कीमत 15000 रुपये है