एसबीआई अब माल्या की कारों की नीलामी कर वसूलेगी अपना कर्ज

Jul 24, 2016

मुंबईविजय माल्या के फेमस किंगफिशर हाउस की असफल नीलामी के बाद भारतीय स्टेटबैंक (एसबीआई) माल्या की कारों की नीलामी करने जा रहा है। आयकर और सेवाकरविभाग के साथ मिलकर एसबीआइकैप ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड इस नीलामी का आयोजनकरेगी। इस नीलामी में कुल आठ कारें शामिल होंगी।

माल्या की कारोंकी नीलामी 25 अगस्त को होगी। नीलाम होने वाली कारों में टोयोटा इनोवा, होंडा सिटी जेडएक्स, होंडा सिटी इएक्सआइ, ह्यूंदै जिप ड्राइव, ह्यूंदैएलांट्रा, टोयोटा कोरोला और होंडा सिविक मॉडल की कारें हैं। नीलामी मेंशामिल होने के लिए बोली लगाने वाले को कार की तय कीमत का 10 प्रतिशत जमाकराना होगा। इसमें सबसे सस्ती कार की कीमत 90 हजार तय की गई है। बैंकों कोइस नीलामी से करीब 13 लाख से 70 लाख रूपये तक मिलने की उम्मीद है।