नरोत्तम की धमकी के बाद पठान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 16 दिसंबर।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा की पठान फिल्म पर की गई टिप्पणी और आपत्तिजनक दृश्य हटाए बिना फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति नहीं देने की धमकी के बाद इस फिल्म पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदूवादी संगठनों के साथ साथ कई मुस्लिम संगठन और मुस्लिम विद्वान भी फिल्म की मुखालफत में उतर आए हैं। कभी बजरंग दल के फायर ब्रांड नेता रहे मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने इस तरह की फिल्मों की जमकर आलोचना की है को अखिल भारतीय मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष औशाफ शाहमीरी खुर्रम ने भी इस फिल्म को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया है।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों से घिर आई है। फिल्म के गीत 'बेशर्म रंग' को हाल ही में रिलीज किया गया है। इसे लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है। इस गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के सेंसुअस डांस स्टेप्स को ट्रोल किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गाने में प्रयुक्त गई वेशभूषा प्रथमदृष्टया बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया यह गाना है। वैसे भी दीपिका पादुकोण जी टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही है जेएनयू वाले मामले में। इस वजह से मैं यह निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें। वेशभूषा को ठीक करें अन्यथा मध्यप्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या न दी जाए, यह विचारणीय प्रश्न होगा। उनकी टिप्पणी के बाद पूरे देश में ऐसा बवाल मचा कि अभी भी विवाद जारी है। कांग्रेस के नेता केके मिश्रा जहां गृह मंत्री को फिल्मों पर ध्यान देने के बजाय कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं, वहीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी नरोत्तम मिश्रा को कुछ ऐसी ही सलाह दे रही हैं। लेकिन संस्कृति बचाओ मंच, ब्राह्मण एकता मंच, बजरंग दल जैसे संगठन नरोत्तम मिश्रा के पक्ष में खड़ हो गए हैं। विवादित टिप्पणियों के लिए मशहूर आईएएस अफसर नियाज खान भी फिल्म के विरोध में टिप्पणी कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो कह दिया कि अगर वेशभूषा में बदलाव नहीं किया तो फिल्म को रिलीज होने देना है या नहीं, इस पर विचार करेंगे। इस गाने में दीपिका पादुकोण बेहद बोल्ड और इरोटिक नजर आ रही है। दो दिन पहले रिलीज हुए इस गाने में दीपिका बिकिनी में नजर आ रही है, वह भी भगवा रंग की। इस वजह से सोशल मीडिया पर एक वर्ग उनकी खिंचाई कर रहा है। वहीं, इस गाने पर जैन के मरीबा गाने की धुन चुराने और सेंसुअस डांस स्टेप्स भी चुराने के आरोप लग रहे हैं। इस बीच, मध्यप्रदेश में इसकी रिलीज खटाई में पड़ती नजर आ रही है।