अवसाद से बचाने संस्थागत कॉरनटाईन केन्द्रों पर मनोरंजन के कार्यक्रम होंगे

Apr 28, 2020

खरी खरी संवााददाता

 इंदौर, 28 अप्रैल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जनसंपर्क विभाग द्वारा संस्थागत कॉरनटाईन केंद्रों , पैरामेडिकल एवं पुलिसकर्मियों के विश्राम स्थलों पर तनाव, चिंता और अवसाद से बचाने के लिए मनोरंजन तथा उत्साहवर्धक गतिविधियां आयोजित करने की कार्ययोजना बनाई गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम आयो‍जन का सिलसिला आज से शुरू हो गया है। आज विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ्य मनोरंजन के विभिन्न साधन भी वितरित किये गये। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करते हुए किए जाएंगे।निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार इंदौर के विभिन्न कॉरनटाईन केन्द्रों पर सुगम संगीत,कव्वाली, हास्य कार्यक्रम, मिमिक्री, मुशायरा, ऑर्केस्ट्रा आदि कार्यक्रम होंगे। कॉरनटाईन केन्द्रों पर प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उपरोक्त कार्यक्रमों के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा। कोरोना के विरुद्ध मानवता की लंबी लड़ाई चल रही है, इसमें स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, स्थानीय निकाय एवं अन्य विभागों के हजारों कर्मचारी रात दिन लगे हैं। कई अपने परिवारों से दूर होटल, धर्मशाला में निवास कर रहे हैं। कोरोना रोगी लम्बे समय से अस्पतालों में भर्ती हैं। संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं । इन स्थानों पर तनाव, चिंता और अवसाद से बचाने के लिए उक्त कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है।