नितिन गड़करी का मप्र को तोहफा चार हाइवे के लिए 4302 करोड़ मंजूर

खरी खरी संवाददाता

भोपाल। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। चार महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के लिए कुल 4302 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इनमें भोपाल, ग्वालियर और सागर जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार और बाइपास निर्माण शामिल हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में प्रदेश में सड़क नेटवर्क के अभूतपूर्व विकास की सराहना की।

आदरणीय भाईसाहब,

विदिशा, सागर, ग्वालियर और भोपाल को रोड़ कनेक्टिविटी के विस्तार हेतु ₹4302.93 करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए आभार!

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दूरदर्शी एवं कुशल मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में मध्यप्रदेश में रोड कनेक्टिविटी एवं सुगम परिवहन… https://t.co/oZDXTdZulB

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 2, 2025

भोपाल-नसरुल्लागंज बाइपास

  • भोपाल जिले में संदलपुर से नसरुल्लागंज बाइपास तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146बी के 20 किलोमीटर लंबे खंड को 4-लेन बनाने के लिए 1535.66 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
  • इस परियोजना से एनएच-47, एनएच-46 और एनएच-45 के साथ कनेक्टिविटी बढ़ेगी। अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इस मार्ग को पेव्ड शोल्डर सहित 4-लेन में चौड़ा करने से लंबी दूरी के यातायात और माल ढुलाई की क्षमता में सुधार होगा।

ग्वालियर पश्चिमी बाइपास

  • ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 516 किलोमीटर लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाइपास 1347.6 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।
  • यह बाइपास मुरैना और ग्वालियर जिलों के साथ-साथ मार्ग में स्थित ब्लॉक और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगा। यह सड़क खंड एनएच-46, एनएच-44 और आगामी आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे से जुड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय संपर्क में वृद्धि होगी।

सागर पश्चिमी बाइपास

सागर जिले में एनएच-146 पर लहदरा गांव जंक्शन से एनएच-44 पर बेरखेड़ी गुरु गांव तक 20.19 किलोमीटर लंबे सागर पश्चिमी बाइपास को 688 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा। मौजूदा मार्ग शहरी बस्तियों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर गुजरता है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। इस बाइपास से इस समस्या का समाधान होगा।

राहतगढ़-बरखेड़ी खंड

सागर जिले में राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक एनएच-146 के 10.079 किलोमीटर हिस्से को 731.3 करोड़ रुपये से 4-लेन में बदला जाएगा। यह परियोजना भोपाल-कानपुर इकोनामिक कॉरिडोर का हिस्सा है और घनी आबादी वाले राहतगढ़ क्षेत्र को बाइपास करेगी। इससे एनएच-44 और एनएच-346 के बीच संपर्क मजबूत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button